अपडेटेड 30 December 2024 at 11:47 IST

BIG BREAKING: महाकुंभ पर खतरे का साया, अघोरी के भेष में घुस सकते हैं आतंकवादी; अलर्ट पर योगी की पुलिस

BIG BREAKING: महाकुंभ पर खतरे का साया, अघोरी के भेष में घुस सकते हैं आतंकवादी; अलर्ट पर योगी की पुलिस

Follow :  
×

Share


Maha Kumbh Mela | Image: Unsplash

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी थी जिसके बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों और उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी कमर और कस ली है। महाकुंभ के दौरान चालीस करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में दर्शन के लिए आने वाले है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को कई इनपुट्स मिले है जहां आतंकी प्रयागराज के महाकुंभ को निशाना बना सकते हैं।

पुलिस को खूफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि आतंकी अघोरी और बाबा का भेष बदलकर महाकुंभ में घुस सकते हैं। ऐसे में आला अधिकारियों द्वारा ऐसी फुलप्रूफ प्लानिंग की जा रही जिससे महाकुंभ को सफल और सुरक्षित बनाया जा सके।

पुजारी के भेष में पुलिसवाले भी लेंगे इनपुट

महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों को साधुओं के वेश में तैनात करने की तैयारी की जा रही है। खुफिया तरीके से पूरे मेले के दौरान सीक्रेट मिशन पर रहेंगे। कुंभ मेले में भीड़भाड़ स्थानों पर, अखाड़ा के पंडालों में संगम तट पर, आदि स्थानों पर गुप्त तरीके से साधु के भेष में ऐसे तैनात रहेंगे कि संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध चीजों उनकी बातचीत को सुन सके ऐसा कोई असामाजिक तत्व गलत मंशा से अगर कुंभ में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की सोच भी रहा हो तो मौका रहते हुए उसे धर दबोचा जा सके।

इसके साथ ही पहली बार महाकुंभ में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी मदद से संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सकेगी। साधु के भेष में पुलिसकर्मियों का काम इनपुट्स जुटाना होगा। साथ ही आला अधिकारियों तक जानकारी साझा करना होगा जिससे समय रहते संदिग्धों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें- वासना रहित प्‍यार का लेन-देन...71 साल के 'लव गुरु' मटुकनाथ को चाहिए बुढ़िया गर्लफ्रेंड; जानिए जूली का क्या हुआ
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 December 2024 at 09:56 IST