अपडेटेड 9 February 2025 at 12:29 IST

Mahakumbh: एक कल्पवासी के टेंट में लगी आग, 10 मिनट में बुझाई गई

महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के टेंट में रविवार सुबह गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने 10 मिनट में बुझा दिया।

Follow :  
×

Share


Mahakumbh: एक कल्पवासी के टेंट में लगी आग, 10 मिनट में बुझाई गई | Image: Pixabay

महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के टेंट में रविवार सुबह गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने 10 मिनट में बुझा दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि सेक्टर 19 में ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा लगाए गए कल्पवासी टेंट में आज सुबह करीब 11:20 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि..

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं, 10 मिनट में आग बुझा ली गई। इस आग से राजेंद्र जायसवाल निवासी कर्मा, प्रयागराज का टेंट जल गया। शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इससे पूर्व, सात फरवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में आग लग गई थी जिसमें करीब 20-22 टेंट जलकर खाक हो गए थे।

ये भी पढ़ें - Manipur: इंफाल पश्चिम जिले से 3 उग्रवादी गिरफ्तार, अधिकारी ने दी जानकारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 12:29 IST