अपडेटेड 15 January 2026 at 00:03 IST
संगम में एकादशी के पावन अवसर पर 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी ने संतों का किया अभिनंदन
प्रयागराज में एकादशी के पावन अवसर पर 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर संतों, कल्पवास हेतु पधारे साधकों एवं श्रद्धालुजनों का हृदय से अभिनंदन किया।
Magh Mela: प्रयागराज में एकादशी के पावन अवसर पर 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर संतों, कल्पवास हेतु पधारे साधकों एवं श्रद्धालुजनों का हृदय से अभिनंदन किया।
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था, विश्वास और आत्मशुद्धि की पवित्र डुबकी लगाई है। यह दृश्य आस्था, सांस्कृतिक गौरव और सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष बन गया। मुख्यमंत्री ने मां गंगा की करुणा, मां यमुना की पावनता और मां सरस्वती की दिव्य प्रेरणा समस्त श्रद्धालुओं पर सदा बनी रहने की कामना की। उन्होंने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्राचीन सांस्कृतिक परम्पराओं का पर्व है मकर संक्रांति
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परम्पराओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे देश के विभिन्न राज्यों में विविध नामों एवं परम्पराओं के साथ श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जाता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे मकर संक्रांति एवं खिचड़ी पर्व को पारम्परिक श्रद्धा, आपसी सौहार्द और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ मनाएं तथा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं को और अधिक सशक्त बनाने में सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तथा उत्तरायण होते हैं। भारतीय परम्परा में सूर्य का उत्तरायण होना शुभ, सकारात्मकता और नवचेतना का प्रतीक माना गया है। यह परिवर्तन अंधकार से प्रकाश की ओर, जड़ता से कर्मशीलता की ओर तथा नकारात्मकता से सकारात्मक ऊर्जा की ओर अग्रसर होने का संदेश देता है।
त्रिवेणी संगम में लाखों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति एवं माघ मास के पावन अवसर पर प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में लाखों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाएंगे। प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पवित्र नदियों में स्नान, दान-पुण्य और पूजा-अर्चना का इस पर्व पर विशेष महत्व है, जो सामाजिक सद्भाव, सेवा और लोककल्याण की भावना को सुदृढ़ करता है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 January 2026 at 00:03 IST