अपडेटेड 2 January 2026 at 14:37 IST
Magh Mela 2026: 1000 से अधिक RPF कर्मियों की तैनाती, CCTV से निगरानी, मेला स्पेशल ट्रेनें, माघ मेले को लेकर रेलवे की जबरदस्त तैयारी
प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से होने जा रहा है और इसका समापन 15 फरवरी को होगा। मेले को लेकर उत्तर मध्य रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। जानें कितनी चलेगी स्पेशल ट्रेनें
संगम नगरी प्रयागराज में कल 3 जनवरी 2026 से माघ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है। हर साल माघ मेले में बड़े पैमाने में लोग स्नान करने प्रयागराज के आते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने महाकुंभ की तर्ज पर जबरदस्त इंतजाम किए हैं। कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है l सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में RPF की तैनाती गई है। रेलवे की तैयारियों के बारे में उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने विस्तार से जानकारी दी है।
प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से होने जा रहा है और इसका समापन 15 फरवरी को होगा। ऐसा कहा जाता है कि माघ मास में डुबकी लगाने से व्यक्ति के मन और कर्म दोनों शुद्ध हो होते हैं। इसलिए हर साल माघ मेले में लाखों लोग पवित्र डूबकी लगाने प्रयागराज आते हैं। इस बार रेलवे ने भीड़ को अनियंत्रित होने से रोकने, ट्रेनों की कमी न होने और स्टेशनों पर न्यूनतम भीड़ जुटने के लिए पहली बार विशेष रणनीति अपनाई है।
माघ मेले को लेकर रेलवे की ऐसी है तैयारी
उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, 'कल माघ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है। हम माघ मेले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कल प्रथम स्नान होगा। हमने महाकुंभ में जो अनुभव किया था कि बहुत सारे श्रद्धालु ना केवल प्रयागराज बल्कि प्रयागराज के आसपास के मुख्य तीर्थ स्थल बनारस, अयोध्या और चित्रकूट में भी जाना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने रिंग रेल सुविधा आज से ही शुरु कर दी है।'
CCTV से स्टेशनों में भीड़ की होगी निगरानी
CPRO ने बताया कि 'श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हम लगातार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं। हमारे स्टेशन के प्रोटोकॉल महाकुंभ के तर्ज पर ही हैं। यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, लोगों की सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक RPF कर्मियों की तैनाती की गई है। CCTV भी लगाए गए हैं।'
एक जनवरी से 20 फरवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
मेले के पहले चरण में 27 ट्रेनों की अप और डाउन की समय सारिणी एनआर के लखनऊ मंडल व एनईआर के वाराणसी मंडल ने जारी कर दी है। लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग स्टेशन पर एक जनवरी से 20 फरवरी तक जिन ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा, उनमें इंदौर-वाराणसी सपुरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गंगा कावेरी, गोदान, कामायनी, अंत्योदय, श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मनवर संगम एक्सप्रेस, ओखा-बनारस एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, वंदेभारत जैसे ट्रेन शामिल हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 14:37 IST