अपडेटेड 12 August 2025 at 22:57 IST
LUCKNOW: ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, सीने में दर्द के बाद बाइक चला खुद पहुंचा था अस्पताल; तय होने वाली थी शादी
लखनऊ के माल-रहीमाबाद थाने में डायल-112 पर तैनात 30 वर्षीय सिपाही दीपक कुमार की मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुई, जब ड्यूटी के दौरान दीपक को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ।
Lucknow News: लखनऊ के माल-रहीमाबाद थाने में डायल-112 पर तैनात 30 वर्षीय सिपाही दीपक कुमार की मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुई, जब ड्यूटी के दौरान दीपक को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उन्हें लगा कि गैस की समस्या है, इसलिए वे खुद बाइक चलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। वहां डॉक्टर चंद्रप्रभा ने इलाज किया। लेकिन, 10 मिनट बाद ही सिपाही की मौत हो गई। मूलरूप से आगरा के शाहगंज निवासी दीपक कुमार 2019 बैच के सिपाही थे। दीपक मानकनगर थाने से डायल 112 से संबद्ध थे।
इस समय उनकी ड्यूटी रहीमाबाद की पीआरवी पर थी। दीमक माल क्षेत्र मे अकेले रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह सात बजे सिपाही दीपक की तबियत अचानक बिगड़ गई। वह खुद ही बाइक चलाकर माल सीएचसी पहुंचे। जहां उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों के सुपर्द कर दिया गया है। परिवार में मां सावित्री, भाई राहुल व बहन पूनम हैं। पिता चन्द्र प्रकाश की पहले ही मौत हो चुकी है।
दीपक कुमार के कंधों पर थी परिवार की पूरी जिम्मेदारी
परिवार की सारी जिम्मेदारी दीपक के कंधों पर थी। भाई राहुल ने बताया कि दीपक के लिए लड़की देखने का कार्यक्रम तय था और घरवाले जल्द शादी करने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई। मौत की खबर मिलते ही एसीपी मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे, इंस्पेक्टर नवाब अहमद, डायल-112 प्रभारी धर्मेंद्र यादव और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया। फिलहाल प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, जबकि सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी। इस घटना से पुलिस विभाग और परिजनों में शोक की लहर है।
लड़की वाले देखने आने वाले थे
मृतक भाई राहुल ने बताया कि दीपक को लड़की वाले देखने आने वाले थे। उसके पहले ही यह हादसा हो गया। पिता चंद्र प्रकाश की मौत हो चुकी है। मां सावित्री के साथ छोटा भाई राहुल रहता है। घर का सारा जिम्मा दीपक के पास था। बहन की शादी हो चुकी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 22:57 IST