अपडेटेड 30 April 2024 at 14:48 IST
BIG BREAKING: 9 महिला कैदियों को कोर्ट ले जा रही बंदी वैन में लगी आग, लखनऊ में अफरा-तफरी
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में जेल से कोर्ट में पेशी पर महिला कैदियों को ले जा रही बंदी वैन में आग लग गई।
Lucknow Fire: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में जेल से कोर्ट में पेशी पर महिला कैदियों को ले जा रही बंदी वैन में आग लग गई। वैन में 9 महिला कैदी और 14 पुलिसकर्मी मौजूद थे। हादसा राज भवन के पीछे माल एवेन्यू रोड के पास हुआ।
सूचना पाकर दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि वाहन जलकर राख हो गया लेकिन कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने से पुलिस वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि, वैन में सवार महिला कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
महिला कैदियों को ले जा रहे पुलिस कर्मियों ने बताया कि वैन में नौ महिला कैदी और 14 महिला पुलिसकर्मी थीं। हजरतगंज के अग्निशमन अधिकारी राम कुमार रावत ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में 'फायर ब्रिगेड' की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने पास में एक बैटरी देखी, जिसके बाद वाहन को रोका गया और कैदियों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 12:46 IST