अपडेटेड 26 April 2024 at 13:54 IST
लाल बत्ती गाड़ी, आईडी कार्ड, ढीली-ढाली वर्दी; चुनाव के बीच हापुड़ में पकड़ा गया फर्जी CBI इंस्पेक्टर
हापुड़ जनपद में मतदान बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हापुड़ जनपद में मतदान बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर लाल बत्ती गाड़ी से बूथ का निरीक्षण करने पहुंचा था। इस दौरान उसे देखकर उसकी हरकतें अजीब लगी तो पुलिस को उसपर संदेह हुआ। उसके पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर है।
आरोपी ने अपना नाम अंकित निवासी ज्ञानलोक कोतवाली हापुड़ का बताया। पुलिस को आरोपी युवक के पास से कई फर्जी आई कार्ड और लाल बत्ती लगी गाड़ी भी बरामद हुई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाना देहात क्षेत्र ले गई। जहां पर आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।
मध्य प्रदेश में भी दबोचा गया था फर्जी अधिकारी
इससे पहले मध्य प्रदेश के मंडला जिले की बम्हनी पुलिस ने भी एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को दबोचा था। आरोपी लोगों के साथ ठगी की वारदात करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड और 25 हजार रुपये कैश जब्त किया था। आरोपी का नाम वीरेंद्र कुशराम था। पुलिस ने बताया था कि वह कई लोगों से ठगी कर चुका था।
इससे पहले हापुड़ में पुलिस एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया था। 10वीं फेल ये आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने ठगता था। कई लोगों को शिकार बना भी चुका था। आरोपी से फर्जी आईकार्ड, आईफोन और कैश बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ बाबूगढ़ के रहने वाले अनिल ने कंप्लेन की थी। उसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगवाने के बहाने डेढ़ लाख ठगे गए थे। आरोपी प्रियांश उससे सत्संग में मिला था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 April 2024 at 13:54 IST