अपडेटेड 13 July 2025 at 23:02 IST
UP: गन्ने के खेत में मिला पानी भरकर लौट रही नाबालिग लड़की का अर्धनग्न शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
यूपी के कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
यूपी के कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गुरुवार की शाम खेत से पानी भरकर लौट रही किशोरी रास्ते से लापता हो गई थी। परिजनों ने खुद उसकी तलाश की और फिर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार को देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में किशोरी का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई है।
मृतका की मां ने गांव का ही एक युवक, जो पहले भी बेटी से छेड़छाड़ कर चुका था,पर शक जताया गया था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी,लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना की खबर फैलते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाटा कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ देर के लिए थाने का माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच को प्राथमिकता पर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमृता के रूप में हुई शव की शिनाख्त
हाटा कोतवाली प्रभारी राम सहाय चौहान ने बताया कि शव की शिनाख्त हाटा नगर पालिका क्षेत्र के कपूर पिपरा की रहने वाली अमृता के रूप में हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल के अनुसार, शुरुआत में परिवार लोकलाज के कारण रिपोर्ट दर्ज कराने से बच रहा था, लेकिन बाद में तहरीर दी गई और अपराध में संलिप्तता के शक में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतका के पिता का आरोप है कि गांव का ही युवक पहले भी उनकी बेटी से बदतमीजी कर चुका था और मारपीट कर धमकी दी थी। घटना वाले दिन भी वह रास्ते में लड़की से उलझा था। इसके बाद बेटी घर आकर बेहोश हो गई थी और कुछ ही देर में गायब हो गई। परिजन मानते हैं कि उसी युवक ने उनकी बेटी को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।
विधायक पहुंचे पीड़ित परिवार के घर
घटना की जानकारी मिलने पर हाटा विधायक मोहन वर्मा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा।”
(पीके विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 23:02 IST