अपडेटेड 8 February 2025 at 16:22 IST
UP: पैसे के लिए इकलौता बेटा बना हैवान, 49 हजार रुपए की खातिर बाप को लाठी से पीटकर मार डाला
यूपी के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बैंक से रुपये निकाल कर देने से मना करने पर नाराज बेटे ने पिता को लाठी डंडो से पीटमार डाला।
यूपी के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बैंक से रुपये निकाल कर देने से मना करने पर नाराज बेटे ने पिता को लाठी डंडो से पीटमार डाला। वो इकलौता बेटा था। उसपर इसकदर हैवान सवार था कि पिता को तबतक पीटता रहा जबतक उनकी मौत नहीं हो गई। मां बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसने एक न सूनी। घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप है। पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के में बुद्धनगरी स्थित विशुनपुरा वार्ड नंबर 21 में शुक्रवार की देर शाम को पिता-पुत्र में पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक आ गया। जिसके बाद गुस्से मे आकर पुत्र ने पिता को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम राधेश्याम है। राधेश्याम कुशीनगर सेंट्रल बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर लाए थे।
मकान बनवाने के लिए पिता ने निकाले थे पैसे
पुलिस ने बताया कि राधेश्याम अपने बेटे के लिए मकान बनवा रहे थे। शाम को राधेश्याम जब पैसा लेकर आए तब बेटा नवीन ने उनसे पैसे मांगे। उसी पैसे को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आपको बता दें कि मृतक राधेश्याम मेहनत मजदूरी करके घर का सारा खर्च चलाते थे। जबकि उनकी पत्नी शारदा देवी एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। परिवार में एक बेटी भी है, जिसकी शादी कुछ साल पहले हो चुकी है।
पुत्र नवीन के घुमक्कड़ स्वभाव का है और पैसों को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। परिजनों ने कई बार पुलिस में भी इसकी शिकायत की थी लेकिन पुलिस इसे पारिवारिक मामला मानकर गंभीरता से नहीं लिया। हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और नवीन को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हत्या के बाद भी आरोपी में किसी तरह का पश्चाताप नहीं दिखा और वह निर्भीक होकर पिता के शव के पास खड़ा रहा।
पुलिस ने क्या कहा
कसया सीओ कुन्दन सिंह ने बताया की राधेश्याम चौरसिया पुत्र स्वर्गीय राजदेव चौरसिया उम्र करीब 55 वर्ष से उनके इकलौते पुत्र नवीन चौरसिया उम्र करीब 22 वर्ष पैसों को लेकर कहासुनी कर रहे थे। पिता द्वारा समझाने पर आवेश में आकर पुत्र नवीन ने बांस की लाठी से सिर में मारकर घायल कर दिया, जिससे राधेश्याम चौरसिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। हत्या में प्रयुक्त लाठी की बरामदगी व अभियुक्त को हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(पीके विश्वकर्मा के रिपोर्ट)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 16:22 IST