अपडेटेड 29 April 2025 at 10:38 IST

UP: गला रेता, नस काटी...छत पर सो रही लड़की का मिला था नग्न शव, योगी के पुलिस ने आरोपी को बना दिया लंगड़ा

यूपी के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छत पर सो रही 25 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

Follow :  
×

Share


UP: गला रेता, नस काटी...छत पर सो रही लड़की का मिला था नग्न शव, योगी के पुलिस ने आरोपी को बना दिया लंगड़ा | Image: Pixabay

UP News: यूपी के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छत पर सो रही 25 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। युवती का निर्वस्त्र शव छत के कमरे में चारपाई पर मिला था। उसके दोनों हाथों की नस भी कटी हुई थी। बताया गया था कि युवती से बलात्कार के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने अब इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसका हाफ एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी की पहचान  सुरेंद्र सिंह पटेल पुत्र धीर सिंह निवासी भगवतपुर कटरी थाना पश्चिम शरीरा के रूप हुई है। उसके पास से अवैध असलहा और हत्या में प्रयुक्त कपड़े व चाकू भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन इनकार करने पर घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को थाना पश्चिम शरीरा इलाके में एक युवती की गर्दन और हाथ की नस काट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा करारी, पश्चिम शरीरा, पिपरी थानों के प्रभारी और एसओजी-सर्विलांस टीमों का गठन किया गया। जांच में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसी दौरान भगवतपुर कटरी निवासी सुरेंद्र सिंह पटेल का नाम सामने आया।

पुलिस टीम पर कर दी थी फायरिंग

29 अप्रैल को पुलिस ने सुरेंद्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए हत्या की वारदात में पहने कपड़े छिपाने की बात कबूली। पुलिस टीम आरोपी को बरामदगी के  लिए बताए गए स्थान पर लेकर गयी। तभी उसने झोले में रखे अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर कर दिया। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। सुरेंद्र ने बताया- घटना के समय मैंने जो कपड़े पहने थे, उन्हें सुबह धुलकर कहीं छिपा दिया है।

इसे भी पढ़ें- भारत ने अभी उंगली भी नहीं उठाई और दर्द से कराह उठा पाकिस्‍तान, BLA ने ISI एजेंट को मार डाला, मचा कोहराम्र

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 08:15 IST