अपडेटेड 10 January 2026 at 22:16 IST

'अब भी भाईचारा की दुहाई देते रहेंगे आप', राम मंदिर में अहद शेख ने की नमाज पढ़ने की कोशिश तो भड़के देवकीनंदन ठाकुर, दे डाली नसीहत

अयोध्‍या राम मंदिर परिसर में सीता रसोई के सामने एक कश्मीरी युवक को नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। युवक राम मंदिर के गेट D1 से घुसा था। इस घटना ने बाद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने धार्मिक मर्यादा और मंदिर की पवित्रता पर सीधा आघात बताया है।

Follow :  
×

Share


राम मंदिर में अहद शेख ने की नमाज पढ़ने की कोशिश तो भड़के देवकीनंदन ठाकुर | Image: social media

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उस समय हड़कंप मच गया, जब अहद शेख नाम का कश्मीरी युवक को सीता रसोई के सामने नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। अहद शेख कश्मीरी वेशभूषा में था और वो राम मंदिर के गेट D1 से घुसा था। अहद शेख की पहचान कश्मीर के शोपियां का रहने वाले के रूप में किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया है और खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक मुस्लिम द्वारा राम मंदिर में घुसने और नमाज पढ़ने को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने 'यह घटना हमारी आस्था, धार्मिक मर्यादा और मंदिर की पवित्रता पर सीधा आघात बताया है।'

एक बेधर्मी ने राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश की-देवकीनंदन ठाकुर

मुस्लिम व्यक्ति अहद शेख द्वारा राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश पर तीखा प्रहार करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा 'एक बहुत बड़ा अपमान सनातन का हो गया है। जिस राम मंदिर के बनने से उत्साहित थे, उसी राम मंदिर में एक बेधर्मी नमाज पढ़ने की कोशिश की। उसी राम मंदिर में उसने कुछ नारे भी लगाए है।'

मंदिर की पवित्रता पर सीधा आघात

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा 'हमारे राम मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया। यह घटना हमारी आस्था, धार्मिक मर्यादा और मंदिर की पवित्रता पर सीधा आघात है। यदि आज मंदिर में ऐसी कोशिश हो रही है, तो कल यह दुस्साहस और बढ़ सकता है। क्या अब भी आप भाईचारे की दुहाई देते रहेंगे?'

नरेंद्र मोदी और योगी सरकार में आज ये कर रहे हैं...-देवकीनंदन ठाकुर

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा 'आज नरेंद्र मोदी और योगी सरकार है और आज ऐसा ये प्रयास कर रहे हैं, तो जब नहीं रहेंगे, तो तब ये क्या करेंगे। मैं दोनों से निवेदन करूंगा, सरकार से भी निवेदन करूंगा और कोर्ट से भी हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहूंगा कि राम मंदिर में राम के विरुद्ध जाने वाले, धर्म को नष्ट करने वाले इस व्यक्ति को इतनी कठोर सजा मिलनी चाहिए कि आने वाले भविष्य में कोई सोच न सकें।'

ये भी पढ़ें: अयोध्‍या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, रोकने पर धार्मिक नारे... पकड़े गए अहद शेख की पहली तस्‍वीर आई सामने; आधार कार्ड भी मिला

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 21:04 IST