अपडेटेड 12 January 2026 at 21:07 IST
शराब, सनक और सनसनी... पति ने की पत्नी और ढाई साल के बेटे की हत्या; कानपुर की ये घटना डबल नहीं, ट्रिपल मर्डर है; तीसरा कौन?
कानपुर के घाटमपुर में शराब और सनक की एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। यहां एक ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र उर्फ स्वामी ने नशे की हालत में अपनी पत्नी रूबी और ढाई साल के मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी।
गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट
कानपुर के घाटमपुर में शराब और सनक की एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। यहां एक ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र उर्फ स्वामी ने नशे की हालत में अपनी पत्नी रूबी और ढाई साल के मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। लेकिन यहां जानना ये जरूरी है कि ये डबल मर्डर नहीं बल्कि ट्रिपल मर्डर है। आप सोच रहें होंगे कि हत्या दो की हुई तो फिर ये ट्रिपल मर्डर कैसे? तो आपको बता दें कि तीसरी हत्या रूबी की कोंख में हुई है। वो करीब 6 महीने की गर्भवती थी।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आए लेकिन दरवाजा बंद होने से अंदर नहीं जा सके और वापस लौट गए। देर रात सुरेंद्र के बड़े भाई पप्पू के आने पर भयानक मंजर सामने आया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। DCP दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शराब के विरोध पर गुस्साए सुरेंद्र ने यह वारदात की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शराब की लत ने छीन लिया सबकुछ
मृतका रूबी (25 वर्ष) और उसका ढाई साल का बेटा लवांश सर्देपुर निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी के साथ रहते थे। सुरेंद्र खेती-किसानी के साथ-साथ ट्रक ड्राइविंग भी करता था। वह शराब का आदी बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक, शराब की लत को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था। पत्नी को उसके शराब की लत से दिक्कत थी। रविवार रात को भी उसने पति को शराब पीने से रोका। इससे गुस्साए सुरेंद्र ने पत्नी और मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद शवों के पास बैठ रोता रहा सुरेंद्र
हत्या करने के बाद आरोपी के सिर से नशे का भूत उतरा तो वह उन बेजान शरीरों को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा। वह काफी देर तक शवों के पास बैठा रहा मानो उनके उठने का इंतजार कर रहा हो। जैसे ही सुबह की आहट हुई और ग्रामीणों को कुछ अनहोनी का शक हुआ लोग घर की ओर दौड़े। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख कातिल सुरेंद्र मौके से फरार हो गया।
खाने को लेकर झगड़े की आशंका
मौके की हालत देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि वारदात से पहले खाना खाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। चूल्हे पर दाल, चावल और सब्जी बनी हुई मिली। एक परात में आटा गूंथा हुआ था, जिस पर खून के छींटे थे। चूल्हे के आसपास खाना-पीने का सामान बिखरा पड़ा था, जिससे संघर्ष के संकेत मिले हैं।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के जॉइंट सीपी आशुतोष कुमार, डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी और एसीपी कृष्णकांत यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आरोपी की तलाश जारी
एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच शराब को लेकर होने वाला क्लेश सामने आया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी सुरेंद्र उर्फ स्वामी की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 20:22 IST