अपडेटेड 31 December 2025 at 22:40 IST
हुड़दंगियों पर नजर, संवेदनशील स्थानों पर फोर्स...न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कानपुर पुलिस अलर्ट; स्टंटबाजों को पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी
कानपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो गया है, सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को जाम की समस्या और किसी प्रकार की अराजकता का सामना न करने पड़े इसके लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियां कर ली है।
कानपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो गया है, सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को जाम की समस्या और किसी प्रकार की अराजकता का सामना न करने पड़े इसके लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियां कर ली है। सेलिब्रेशन की आड़ में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शाम ढलते ही शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा मुस्तैद कर दिया गया।
कानपुर के सभी थानों का फोर्स शाम ढलते ही सड़कों पर उतर आया। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ब्रीथ एनालाइजर के जरिए वाहन चालकों की जांच की। बैराज पर बाइक से तीन दोस्तों संग जा रहे युवक की बाइक पुलिस ने सीज कर दी। सेलिब्रेशन के दौरान मातहतों की मुस्तैदी परखने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सड़क पर उतरे और गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग की हकीकत परखी।
यहां है डायवर्जन
- मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैय्या घाट चौराहा से चेतना चौराहा होते हुए जेड स्क्वायर माल अथवा बड़ा चौराहा की तरफ जा सकेंगे। कोतवाली चौराहा, नवीन मार्केट व म्योर मिल तिराहा की ओर से जेड स्क्वायर माल अथवा बड़ा चौराहा की ओर जाने वाले वाहन सीधे बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन ठग्गू के लड्डू तिराहा से बाएं मुड़कर भार्गव हास्पिटल चौराहा से चेतना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- चेतना चौराहा से कोई भी वाहन डीजे कार्यालय गेट, पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे सभी वाहन चेतना चौराहा से सरसैय्या घाट चौराहा से महिला थाना होते हुए अथवा बड़ा चौराहा से ठग्गू के लड्डू तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मेघदूत तिराहा की ओर से सरसैय्या घाट होते हुए बड़ा चौराहा की ओर आने वाली सभी बसें, आटो व ई-रिक्शा जिलाधिकारी कार्यालय गेट से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से जिलाधिकारी कार्यालय गेट के मध्य अपने वाहनों को किनारे खड़ा कर सवारियां बैठाएंगे और उतारेंगे।
- कारसेट चौराहा, सद्भावना चौराहा व कोतवाली चौराहा से आने वाले ई-रिक्शा व आटो सोमदत्त प्लाजा से आगे नहीं जा सकेंगे। सोमदत्त प्लाजा पर अपने वाहनों को खड़ा कर सवारियां बैठाएंगे और उतारेंगे।
- मेघदूत तिराहा से बडा चौराहा, चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा व डीजे गेट से ठग्गू के लड्डू तिराहा, सोमदत्त प्लाजा से बड़ा चौराहा तथा कोतवाली चौराहा से बड़ा चौराहा तक नो ई-रिक्शा व आटो जोन रहेगा।
- शिवाला तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।
क्या बोले पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि नव वर्ष को देखते हुए शहर में सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ बड़े-बड़े आयोजन अनुशासित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कुछ क्षेत्रों में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। 26 संवेदनशील स्थानों पर फोर्स तो रहेगी। इसके अलावा एलआइयू व पीएसी भी तैनात की गई। पुलिस रातभर चेकिंग अभियान चलाएंगे। उसकी निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद करेंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि नव वर्ष शांतिपूर्ण व जिम्मेदारी के साथ मनाएं। शराब पीकर हुड़दंग, स्टंटबाजी व कानून-व्यवस्था को भंग करने वाले वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 22:40 IST