अपडेटेड 14 August 2025 at 23:31 IST
कानपुर में MBA पास पत्नी के साथ मिलकर चला रहा था फर्जी कॉल सेंटर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, म्यांमार और नाइजीरिया के लोगों से की करोड़ों की ठगी
कानपुर पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया है।
गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट
Kanpur News: कानपुर पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया है। सिविल लाइन इलाके में ग्लोबल ट्रेडप्लाजा नाम से चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर से अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले MBA पास मास्टरमाइंट पुलकित द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके कई साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि फर्जी कॉल सेंटर में तकनीकी मामलों का जानकार सत्यकाम साहू व पुलकित की पत्नी वर्तिका शामिल है। कानपुर से इंडोनेशिया, थाइलैंड, म्यांमार व नाइजीरिया के लोगों को जाल में फंसाकर ठगी करते थे। पुलिस ने पुलकित के कई बैंक खातों में जमा 4.30 करोड़ रुपये सीज किए हैं। इसके अलावा 65 से अधिक कंप्यूटर, 50 मोबाइल और भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
कॉल सेंटर में 150 से ज्यादा कर्मचारी, किसी को सीधे बात करने की अनुमति नहीं
डीसीपी क्राइम कासिम आबिदी ने बताया कि इस कॉल सेंटर में 150 से ज्यादा कर्मचारी थे और किसी को भी एक-दूसरे से सीधे बात करने की अनुमति नहीं थी। कॉल सेंटर ग्रीन पार्क के पास एक किराए के मकान में चल रहा था। पुलकित कर्मचारियों को 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी भी देता था। आरोपी क्या डील करते हैं, क्या काम करते हैं, किसी को जानकारी नहीं थी। सेल्स, मार्केटिंग व कॉल्स करने का काम सभी को दे रखा था।
डीसीपी क्राइम ने बताया, आरोपी अमेरिका, थाइलैंड समेत अन्य देशों के नंबरों से विदेशी नागरिकों को वर्चुअल नंबरों से कॉल करके ठगी करते थे। साइबर थाना टीम पुलिस को अंदेशा है, ये एक ऐसा फर्जी कॉल सेंटर है, जिसके नेटवर्क कई देशों तक फैले हो सकते हैं। फर्जी कॉल सेंटर शहर में साल 2020 से चल रहा था। इस कॉल सेंटर से जुड़ी तमाम शिकायतें साइबर पुलिस थाना टीम के पास पहुंची थीं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी पुलकित द्विवेदी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 23:28 IST