अपडेटेड 20 May 2025 at 10:12 IST
भतीजे से हुआ प्यार तो महिला ने पति को पीट-पीटकर मार डाला, पड़ोसियों को फंसाकर भिजवाया जेल; फिर ऐसे खुली पोल
पति की हत्या के बाद महिला घड़ियाली आंसू बहाने लगी और उसने ड्रामा कर दो निर्दोषों को फंसाकर जेल भी भिजवा दिया। हालांकि पुलिस ने जब जांच की तो उसकी पूरी पोल खुल गई।
Kanpur Crime News: इस वक्त कई अनोखी प्रेम कहानियां सुर्खियों में आ रही हैं। कहीं सास अपने दामाद के साथ प्यार में पड़कर फरार हो रही है, तो कहीं दादी का दिल अपने ही पोते पर आ रहा है। कई कई मामले ऐसे भी हैं, जहां प्यार इस कदर परवान चढ़ रहा है कि इसके लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर से आया है, जहां एक चाची ने अपने ही भतीजे के प्यार में पड़कर पति को ही रास्ते से हटा दिया। दोनों ने मिलकर महिला के पति की हत्या की।
पति की हत्या के बाद महिला घड़ियाली आंसू बहाने लगी और उसने ड्रामा कर दो निर्दोषों को फंसाकर जेल भी भिजवा दिया। हालांकि पुलिस ने जब जांच की तो उसकी पूरी पोल खुल गई।
गांव के लोगों पर लगाया पति की हत्या का आरोप
मामला कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव के रहने वाला धर्मेंद्र पासी की हत्या का है, जो एक ट्रैक्टर चालक था। 11 मई को धर्मेंद्र की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद धीरेंद्र की पत्नी रीना ने रो-रोकर काफी हंगामा किया और इसका इल्जाम गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर लगाया। रीना का आरोप था कि कीर्ति यादव ने अपने बेटे रवि और राजू के साथ मिलकर उसके पति को मार डाला।
रीना ने आरोप लगाया था कि उसके पति का कीर्ति यादव से विवाद था जिसको लेकर उनके बीच मारपीट भी हुई थी। मामले में शिकायत करने पर पुलिस ने पति को थाने में बुलाया और जबरदस्ती समझौता कराया। कीर्ति यादव तब से से नाराज था और उसने अपने बेटे और दोस्त संग मिलकर पति की मार डाला। रीना और उसके परिजनों ने काफी हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर रिपोर्ट लिखी और हत्या के मामले में कीर्ति यादव और उसके बेटे रवि को जेल भेज दिया।
जांच में खुली भतीजे संग प्रेम संबंध की पोल
हालांकि पुलिस को मामला पेंचीडा लगा, जिसके बाद वो जांच में जुटी रही। पुलिस ने फोरेंसिक जांच भी कराई। जांच रिपोर्ट में घर के अंदर से खून के छींटे मिले थे।
फिर शक होने पर पुलिस ने धीरेंद्र की पत्नी रीना के मोबाइल की जांच कराई, जिसने महिला अपने पति के भतीजे सतीश संग दिनभर में 60 से 100 कॉल होने की डिटेल पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस के शक की सूझ दोनों के संबंधों पर आ गई। दोनों से पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि उनके बीच प्रेम संबंध था। महिला के पति को दोनों के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था।
घर में कैमरे लगवा रहा था धर्मेंद्र, इसलिए...
पुलिस की जांच में सामने आया कि धीरेंद्र घर में CCTV कैमरे लगवाने की तैयारी कर रहा था, जिसके लिए उसने पैसे भी इकट्ठा किए। इस बात की भनक लगने पर रीना ने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसने धर्मेंद्र के खाने में पहले नींद की गोलियां मिला दी।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
इसके बाद गर्मी होने की बात कहकर उसे घर के पीछे चारपाई खुले में डाली और वहां बैठकर उससे बातें करने लगीं। जब धीरेंद्र गहरी नींद में सो गया, तब उसने अपने प्रेमी भतीजे को घर बुलाया और दोनों ने उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। जब रीना और सतेंद्र इस घटना को अंजाम दे रहे थे, तो महिला ने चालाकी से अपनी सास और बेटे ओनल को कमरे के अंदर कूलर में सुला दिया था।
धर्मेंद्र की हत्या के बाद घर में खून फैल गया। दोनों ने मिलकर घर को धोया। वह बाथरूम में नहाए और फिर सतीश अपने घर चला गया। रीना ने कीर्ति यादव संग अपने पति के विवाद का फायदा उठाकर हत्या का इल्जाम उस पर लगाकर फंसाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस जांच में उसकी पूरी पोल खुल गई। पुलिस ने रीना और सतीश दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 10:12 IST