अपडेटेड 12 April 2025 at 13:24 IST
कानपुर : पंजाब पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी काला धुआं देख दहशत में लोग, लाखों का माल जलकर खाक
कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र की पंजाब पेंट फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से काला धुआं उठता देख इलाके में हड़कंप मच गया।
कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र की पंजाब पेंट फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से काला धुआं उठता देख इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।
मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर स्थित निर्यात फर्म में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि लाकड़ी फाजलपुर में कमल सोनी की वल्लभ मेटल निर्यात फर्म है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे फर्म में आग लगने की सूचना पर चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी। आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है। आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो सका। पूरे मामले की जांच करने के बाद ही आग लगने का कारण स्प्ष्ट हो सकेगा।
किसानों की 45 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
ठाकुरद्वारा क्षेत्र में दो स्थानों पर आग लगने से सात किसानों की करीब 45 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ितों ने आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। फरीदनगर रोड पर नगर निवासी किसान आसिफ के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। सूचना पर पीड़ित मौके पर पहुंचा और पड़ोसी किसानों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक आग में किसान आसिफ का 14 बीघा, यूसुफ का छह बीघा, हामिद का छह बीघा, नासिर का 10 बीघा, आबिद अली का तीन बीघा और अन्नू खां का तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने पुलिस से आग लगने के कारण का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले गांव पीलकपुर गुमानी निवासी किसान राकेश के गेहूं के खेत में आग लग गई थी। आग में करीब तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग बुझाई। पीड़ित किसानों ने आग लगने से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 13:24 IST