अपडेटेड 6 October 2024 at 15:00 IST

कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने वाली इजरायली मशीन; थेरेपी के नाम पर कपल ने किया करोड़ो का स्‍कैम

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे फिर से जवान होने की चाहत न हो। लोगों की इस ख्‍वाहिश को एक दंपत्ति ने कमाई का जरिया बना लिया।

Follow :  
×

Share


Kanpur Couple Massive Scam | Image: PTI

UP News: दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे फिर से जवान होने की चाहत न हो। लोगों की इस ख्‍वाहिश को एक दंपत्ति ने कमाई का जरिया बना लिया। उन्‍होंने अलग-अलग लोगों से कुल 35 करोड़ रुपए ठगे और फरार हो गए। उन्‍होंने लोगों का टाइम मशीन का लालच दिया और बताया कि इस मशीन के जरिए वो 70 साल के लोगों को 25 साल का बना देंगे।

लोग भी ठगों की बातों में आ गए और अपनी जमापंजी लगा दी। पुलिस ने इस संबंध में अब मुकदमा दर्ज कर लिया है और कंपनी को सील कर दिया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मामला कानपुर का है। पुलिस इस ठग दंपत्ति की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।

इजरायली मशीन से जवान बनाने का दावा

दरअसल, बूढ़े को युवा बना देने वाली स्कीम ठगों ने शुरू की। इस स्कीम को रिवाइवल वर्ड नाम दिया। शख्स की उम्र कम दिखे इसके लिए कानपुर में ठगों ने इजरायल के वैज्ञानिकों की तरफ से प्रेसराइज ऑक्सीजन चैंबर और मशीन तकनीकि से ठगे जाने का एक गिरोह चलाना शुरू किया। ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए बूढ़ों को जवान बनाने के इस झांसे में सिर्फ आम लोग ही नहीं आए बल्कि एक महिला डॉक्टर और कई बेहद पढ़े-लिखे लोग भी आ गए।

पैसे देने के बाद कुछ लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी वाली इस मशीन में भी बैठाया गया लेकिन वो 60 से 59 साल के भी नहीं हो पाए। महिला डॉक्टर की शिकायत पर ही ठगी के इस नए धंधे का खुलासा हुआ जिसके बाद कई पीड़ित सामने आए हैं और उन्होंने अपनी कहानी बताई है।

ठग दंपत्ति की पहचन रश्‍मि और राजीव के रूप में हुई

ठगी की एक पीड़िता ने बताया कि वह कानपुर स्वरूप नगर की रहने वाली हैं और वहीं स्वरूप नगर, प्रभु महिमा अपार्टमेंट के रहने वाले राजीव कुमार और उसकी पत्नी रश्मि दुबे साकेत नगर में किराए के मकान लेकर रिवाइवल वर्ड के नाम से एक संस्था बनाई। महिला ने बताया कि वो लोगों के साथ ठगी और जालसाजी कर रहे हैं। वे उन्हीं के झांसे में आकर अपना करोड़ों रुपया उन्हें दे बैठी हैं। उन्होंने बताया की रश्मि दुबे ने उन्हें इस स्कीम के बारे में बताया था। उसने कहा कि इजरायली वैज्ञानिकों ने 64 साल से अधिक 35 लोगों को प्रेसराइज चेंबर में पांच दिन शुद्ध ऑक्सीजन दिया।

कुछ समय बाद उनकी उम्र 25 वर्ष हो गई थी। पीड़िता का आरोप है कि इजरायल के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित मशीन से 65 साल के बुजुर्ग को 25 साल का नौजवान बनाने का झांसा देकर शातिरों ने उससे 35 करोड़ रुपये की जालसाजी कर ली। झांसे में आकर स्वरूप नगर की रहने वाली महिला ने 150 आईडी से लगभग 9 लाख और बिजनेस को बढ़ाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए थे।

आरोप है कि इन लोगों ने साकेत नगर के किराए के मकान में में रखी मशीन को इजरायल से 25 करोड़ में खरीदने की बात कह रही है उसे 96 व 90 हजार की दो स्कीमें दीं। स्कीम से लोगों को जोड़ने वाले लोगों को रिवार्ड व 50 आईडी एक साथ देने वालों को गिफ्ट हैंपर देने की बात भी कही थी। इस पर उन्होंने 150 आईडी के 9 लाख रुपये बिजनेस को बढ़ाने के लिए 3.50 लाख रुपये के निवेश किए।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 14:56 IST