अपडेटेड 19 December 2025 at 20:42 IST
UP Crime: कानपुर में पिता ने दो बेटों पर ईंट से किया जानलेवा हमला, फिर जहर खाकर कर ली खुदकुशी; एक बेटे की मौत
कानपुर के अरौल में एक व्यापारी ने दो बेटों पर ईंट से हमला किया और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पिता और छोटे बेटे की मौत हो गई, वहीं बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल है। जानें क्या था पूरा मामला?
Kanpur Crime news: कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र के बाजार में एक व्यापारी ने अपने 2 बेटों पर ईंट से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्होंने खुद भी जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने व्यापारी और उनके छोटे बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि बड़े बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरौल कस्बे में शुक्रवार सुबह एक पिता ने ही अपने परिवार को खत्म कर दिया। सराफा दुकानदार अजय कटियार ने रोज की तरह तड़के दरवाजे पर झाड़ू लगाई, CCTV में सामान्य दिखते रहे, लेकिन अंदर चल रही उथल-पुथल आसपास के लोगों को नजर नहीं आई। तीन साल पहले व्यापारी की पत्नी अलका की संदिग्ध मौत हो गई थी। जिससे अजय काफी आहत था और पूरी तरह टूट चुका था।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें, व्यापारी अजय ने अपनी पीड़ा लिखी है। नोट में लिखा था कि, बच्चे उतने ही पैदा करने चाहिए जिनकी सही परवरिश कर सको, अब मैं इन्हें किसके सहारे छोड़ूं। व्यापारी अजय को लगा कि आत्महत्या के बाद बच्चे दर दर की ठोकर खाएंगे। इसी वजह से पहले दोनों बच्चों का सिर ईंट से कुचला फिर खुद फंदा लगा जान दे दूं, लेकिन बाद में उसने जहरीला पदार्थ पी लिया।
पिता ने ही परिवार को खत्म किया
फिलहाल एक बच्चा जिंदगी से जूझ रहा है, पिता और एक मासूम बच्चे की जान चली गई। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य, अकेलेपन और समय पर मदद न मिलने जैसी दिक्कतों को दिखाती है। ज्यादा मिली जानकारी के मुताबिक, अरौल निवासी सराफा दुकानदार अजय कटियार ( 45 वर्ष ) ने बेटे शुभ (7 साल) और रुद्र (12 साल) को ईंट से कुचलकर मारने की कोशिश की। एक बेटे की मौत हो गई, दूसरा बेटा बच गया। व्यापारी ने खुद जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी कर ली। लोगों ने घर अंदर से बंद देख देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद देखा तो तीनों पिता और बेटे लहूलुहान पड़े थे। इसके बाद डॉक्टरों ने अजय और बेटे शुभ को मृत घोषित कर दिया। वहीं रूद्र की जान जाने से बच गई। फिलहाल अस्पताल में दूसरे बेटे का इलाज चल रहा है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 20:42 IST