अपडेटेड 11 August 2024 at 15:21 IST

5 KG आलू मतलब 5 हजार रुपए...यूपी का दारोगा कोडवर्ड में खेलता था रिश्वत का खेल; 'घी' की भी थी डिमांड

फरियादियों से समझौता कराने के नाम पर दारोगा मोबाइल फोन पर काल कर किलो के हिसाब से आलू और घी लेकर आने की बात कहता था।

Follow :  
×

Share


kannauj police officer demands 5kg potatoes bribe | Image: PTI

आवश्‍यकता, आदत और आविष्‍कार तीनों एक दूसरे पूरक हैं। कहा जाता है कि आदत और आवश्‍यकता आविष्‍कार करा देती है। कन्नौज में भी ऐसा ही हुआ। यहां एक दारोगा को रिश्‍वत लेने की आदत थी तो उसने कोडवर्ड का आविष्‍कार कर दिया। उसने एक केस में घूस के तौर पर '5 किलो आलू' मांगे। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद उसे सस्‍पेंड कर दिया गया है।

उसकी कूटभाषा में पांच किलो आलू यानी पांच हजार रुपये था। इतना ही नहीं, उसने 'घी' का भी कोडवर्ड बना रखा था। 5 किलो घी का मतलब 50 हजार रुपए था। फरियादियों से समझौता कराने के नाम पर वह मोबाइल फोन पर काल कर किलो के हिसाब से आलू और घी लेकर आने की बात कहता था। एक किलो आलू का मतलब एक हजार रुपये और एक किलो घी का मतलब 10 हजार रुपये रिश्वत से था।

पहले जान लीजिए क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के गांव शिवसिंहपुर निवासी राहुल राठौर कबाड़ की दुकान किए हैं। छोटा भाई विपिन कुमार दिल्ली में नौकरी करता था। पांच अगस्त को विपिन गांव आया था। संपत्ति बंटवारे को लेकर उसका मां मुन्नी देवी और भाई राहुल से विवाद हो गया था। विपिन ने चपुन्ना चौकी प्रभारी रामकृपाल को बड़े भाई राहुल के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। इसके बाद वह चौकी से सीधे दिल्ली चला गया।

छह अगस्त को दारोगा रामकृपाल ने राहुल को चौकी बुलाया और उसे समझाया कि एक किलो आलू का मतलब एक हजार रुपये निर्धारित है। पांच किलो आलू के हिसाब से पांच हजार रुपये देने पर वह समझौता करा देगा। यह सुनकर राहुल घर लौट आया था। आठ अगस्त को दारोगा ने फोन कर राहुल से पांच किलो आलू ले आने की बात कही, लेकिन राहुल ने असमर्थता जताते हुए दो किलो आलू में मान जाने की दुहाई दी। दारोगा ने उसकी मां मुन्नी देवी से प्रार्थना पत्र में छोटे बेटे द्वारा तहरीर दिए जाने के मामले में समझौता पत्र लिखवा दिया। इसके बाद राहुल से फोन पर बात का ये ऑडियो वायरल हो गया।

कैसे डिकोड हुआ कोडवर्ड

ऑडियो वायरल  होने के बाद एसपी के दिमाग में कौंधा कि आखिर 70-80 हजार वेतन पाने वाला दरोगा रिश्वत में दो-ढाई सौ रुपये का आलू क्यों मांगेगा? उन्होंने जांच कराई तो कोर्डवर्ड डिकोड हो गए। एसपी ने दारोगा को सस्‍पेंड कर दिया है। वहीं दारोगा ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने मजाक में आलू की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें- शैतान भी ना करे ऐसा...कब्र खोदी, महिला की लाश से किया रेप,पाकिस्तान में दिल दहला देने वाली वारदात

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 15:21 IST