अपडेटेड 27 May 2024 at 14:54 IST

46 डिग्री तापमान में चारो तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे थे 'कमली वाले पागल बाबा', मौत

यूपी के संभल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां प्रचंड गर्मी में तपस्या कर रहे है साधू की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


kamli wale pagal baba performing tapasya | Image: Social Media

UP News: यूपी के संभल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां प्रचंड गर्मी में तपस्या कर रहे है साधू की मौत हो गई है। साधू की पहचान ‘कमली वाले पागल बाबा' के तौर पर हुई है। जलाकर रख देने वाली गर्मी के बीच पागल बाबा अपने चारों तरफ आग लगाकर अनुष्‍ठान कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी। लोग अस्‍पताल लेकर गए लेकिन बाबा ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक पागल बाबा पांच दिनों की तपस्या पर थे। चौथे दिन उनकी तबीयत बिगड़ी।  दिवसीय तपस्या कर रहे थे। चौथे दिन उनकी मौत हुई है। जिला अस्पताल पहुंचने पर बाबा के सेवक भारत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही रही है। तपस्या शुरू होने के बाद से एक भी दिन स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया। रविवार को अचानक हालत बिगड़ी और मौत हो गई।

प्रशासन ने दी थी तपस्या की अनुमति

संत पागल बाबा ने प्रशासन से पांच दिवसीय तपस्या के लिए अनुमति ली थी। 23 मई से 27 मई तक की अनुमति मिली थी। पंचाग्नि तपस्वी ने भीषण गर्मी में अपने चारों दिशाओं में प्रचंड अग्नि प्रज्वलित कर ली थी और वह बीच में बैठकर तपस्या कर रहे थे। 

यह तपस्या वह राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के साथ-साथ विश्व शांति, जगत कल्याण व गौ रक्षा के लिए कर रहे थे। बाबा के सेवक ने बताया कि अनुमति लेने पर सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई थी लेकिन प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।

45 डिग्री तापमान और चारों तरफ आग की गर्मी

तकरीबन 45 डिग्री सेल्सियस का तापमान और चारों ओर आग की तपन के बीच बैठकर तपस्या कर रहे संत पागल बाबा के दर्शन के लिए लोग आ रहे थे। रविवार को सुबह 10 बजे के आसपास खराब हो गई। सेवादार गजराज सिंह तत्काल उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाबा की मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें- दो पतियों को तलाक देकर जीजा संग लिव इन रिलेशन में रह रही थी युवती, घर में मिली लाश से सनसनी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 13:18 IST