अपडेटेड 23 April 2024 at 15:11 IST

आ रे प्रीतम प्‍यारे...बीच बाजार युवक का अश्लील डांस वायरल, Reels का नशा कर रहा शर्मिंदा

वीडियो झांसी के बबीना का है। इस बाजार में बड़ी संख्‍या में लोग खरीददारी के लिए आते हैं जिनमें महिलाओं की संख्‍या अधिक होती है।

Follow :  
×

Share


युवाओं में Reels बनाकर जल्द फेमस होने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई बार युवा ऐसी ओछी हरकत कर बैठते हैं, जिससे शर्मिंदा होना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के झांसी में सामने आया है। यहां रील बनाने के लिए एक युवक बीच बाजार अश्‍लील डांस करने लगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक वीडियो झांसी के बबीना का है। इस बाजार में बड़ी संख्‍या में लोग खरीददारी के लिए आते हैं जिनमें महिलाओं की संख्‍या अधिक होती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक महिलाओं के कपड़े पहनकर आ रे प्रीतम प्यारे...गाने पर अश्‍लील डांस करने लगता है। वो अश्‍लील इशारे भी कर रहा है।

असहज महसूस करने लगे आसपास के लोग

वीडियो में दिख रहा है कि युवक का डांस देख आसपास के लोग असहज महसूस कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्‍थानीय लोग ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। छानबीन में पता चला है कि युवक का नाम अनुराग है। 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 April 2024 at 15:11 IST