अपडेटेड 16 November 2024 at 09:59 IST
झांसी अग्निकांड: 9 नवंबर को जन्म, बस 7 दिन की जिंदगी,15 को मौत...कलेजा चीर देगा इस मां का दर्द
Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज के अंदर और बाहर से खौफनाक मंजर सामने आया है जो रूह कंपा देने वाला है।
Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज के NICU वॉर्ड में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की जान चली गई। वहीं 16 बच्चे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इस बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अंदर और बाहर से खौफनाक मंजर सामने आया है जो रूह कंपा देने वाला है।
इस समय झांसी में चीख-पुकार मची हुई है। मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद पूरा इलाका गम के आगोश में समाया हुआ है। नवजात बच्चों ने दुनिया में अभी कदम भी नहीं रखा था कि दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में अपने कलेजे के टुकड़े को खोने वाले माता-पिता के दिल पर क्या गुजर रही होगी इसका अंदाजा भी लगाना संभव नहीं। रोते बिलखते कई बदहवास तो कई बेसुध परिजन सिर्फ अपने बच्चे के जिंदा होने की दुआ कर रहे हैं।
रोते-बिलखते मां-बाप और बच्चे को खोने का डर
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं जो हृदयविदारक हैं। इन में कई माता-पिता ऐसे भी हैं जिन्हें यह तक मालूम नहीं कि उनका बच्चा जिंदा है भी या नहीं। इनमें कुछ ऐसे भी पेरेंट्स हैं जिनके बच्चों ने कुछ घंटों पहले या फिर एक दिन पहले या दो दिन पहले ही जन्म लिया है।
मेरा बच्चा कौन देगा?....
एक्स पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें माता-पिता और परिजन को अपने बच्चे के लिए डरा और सहमा देखा जा सकता है। उनके चेहरे पर बच्चे को कहीं खो तो नहीं दिया इसका डर साफ झलक रहा है। महिला चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है कि उनके बच्चे ने शनिवार, 9 नवंबर के दिन सुबह 8 बजे जन्म लिया था। वहीं एक पिता कह रहा है कि मेरा बच्चा कौन देगा? इस खौफनाक मंजर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
जिस वॉर्ड में नवजात बच्चे रखे गए थे वहां सबकुछ तहस-नहस...
इतना ही नहीं जिस वॉर्ड में नवजात बच्चे रखे गए थे वहां की तस्वीरें भी सामने आई है जो दिल को कचोट कर रख देने वाली है। मशीने पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी हैं। पूरा वॉर्ड आग लगने से तहस-नहस हो चुका है।
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुआ दर्दनाक हादसा
बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर को भीषण आग लगी जिसमें 10 नवजात मासूमों की मौत हो गई। वहीं 16 नवजात शिशुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुबातिक, जिस समय यह दर्दनाक हादसा हुआ उस वक्त NICU वार्ड में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। फिलहाल हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि यह घटना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने की वजह से हुई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 09:59 IST