अपडेटेड 16 February 2024 at 15:33 IST

एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट STF चीफ अमिताभ यश बने यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर

एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश को यूपी का नया डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है।

Follow :  
×

Share


IPS officer Amitabh Yash | Image: Twitter

एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश को यूपी का नया डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है। एसटीएफ चीफ के साथ अमिताभ को एलओ की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति अगले आदेश तक के लिए की गई है।यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश साल 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश के सबसे तेज-तर्रार अधिकारियों की लिस्ट में गिना जाता है। वह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और उनके पिता भी IPS ऑफिसर थे।

जानकारी के मुताबिक, अमिताभ यश ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पूरी की है। यूपी एसटीएफ के प्रमुख का पद संभालने से पहले अमिताभ  संत कबीरनगर, कानपुर, सहारनपुर, सीतापुर समेत कई अन्य जिलों के कप्तान रह चुके हैं।

150 एनकाउंटर कर चुके हैं अमिताभ यश

उत्तर प्रदेश में माफिया को खत्म करने में अमिताभ यश का बड़ा योगदान माना जाता है। एसटीएफ में रहते हुए उन्होंने 150 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर किया है और कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। चाहे अतीक अहमद हो या फिर विकास दूबे, सभी प्रमुख अपराधियों का साम्राज्य खत्म करने में अमिताभ यश का अहम योगदान माना जाता है। 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 15:33 IST