अपडेटेड 31 January 2026 at 11:05 IST
'मुसलमानों को गाली देने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा', धीरेंद्र शास्त्री ने दी नसीहत, तीन तलाक पर भी कसा तंज
यूपी के बांदा में आयोजित एक कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुसलमानों को गाली देने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा।
Dhirendra Shastri: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को गाली देकर भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता। हिंदुओं को अपनी कुरीतियों को सुधारना पड़ेगा।
यूपी के बांदा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने खास समुदाय के लोगों को चेतावनी भी दी। बाबा बागेश्वर ने कहा कि वो कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। साथ ही उन्होंने तलाक देने के मामले पर भी चुटकी ली।
हिंदुओं को अपनी कुरीतियां सुधारनी पड़ेंगी- बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर ने मंच से कहा, 'मुसलमानों को गालियां देकर भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। हिंदुओं को अपनी कुरीतियां सुधारनी पड़ेंगी, तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। जो हमारे सनातन में कमी है, जब उन कमियों को हम दूर करेंगे तभी ऐसा संभव है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का एक ही उपाय है, जात-पात की करो विदाई, हम सभी हिंदू भाई-भाई।'
'उनके यहां तीन बार हु... हु... हु... और तलाक'
उन्होंने आगे कहा, 'एक दूसरा मजहब है हरिउल्लाह, उनके में तो कटना ही कटना है। जहां देखो वहां कटना है। भगवान ही बचाए, हमें कुछ नहीं बोलना... उनके यहां तो तीन बार हु... हु... हु... और तलाक हो जाता है। हमारे यहां जब तक 20-25 बार कोर्ट में पेशी न हो जाए तब तक तलाक नहीं होता। उनमें कोई बुराई नहीं है, अच्छी बात है। उनका अपना-अपना है। लेकिन कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।'
भक्तों को नसीहत देते हुए क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
यही नहीं, उन्होंने भक्तों को भी नसीहत देते हुए कहा, 'अगर तुम बीच में 'अलीउल्लाह' वालों के पास चले जाओ, चादर चढ़ाने लगो या कैंडल जलाने लगो और फिर उम्मीद करो कि हनुमान जी कृपा करेंगे, तो ऐसा नहीं होगा। क्या हनुमान जी तुम्हारे अंकल हैं, जो जब चाहो तब कृपा करेंगे?'
धीरेंद्र शास्त्री को सुनने हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए। इसमें करीब 8 हजार से अधिक श्रद्धालु उन्हें सुनने के लिए उमड़ पड़े थे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 11:05 IST