अपडेटेड 22 November 2025 at 22:22 IST
'मैं जिंदा हूं...', सिस्टम की बदहाली की शिकार हुई 82 साल की अम्मा, मृत बताकर रोक दी पेंशन; रायबरेली की घटना ने याद दिलाई पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कागज'
UP Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जिंदा बुजुर्ग महिला को मृत बताकर उसकी वृद्धा पेंशन बंद कर दी गई है। महिला की उम्र करीब 82 साल है और इनका नाम सरला देवी है। यह पूरा मामला रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरागौरी गांव है।
UP Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला सिस्टम में लापरवाही का है। मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरागौरी गांव की एक जिंदा बुजुर्ग महिला की पेंशन उन्हें कागजों पर मृत दिखाकर रोक दी गई।
यह घटना ठीक उस 'कागज' फिल्म की जैसी ही लग रही है, जिसमें एक आदमी (पंकज त्रिपाठी) को पता चलता है कि सरकार ने उसे कागज पर मृत घोषित कर दिया है। वह जिंदा होने का प्रमाण देना चाहता है, लेकिन हर जगह लालफीताशाही का सामना करता है। आइए जानते हैं क्या है रायबरेली का यह पूरा मामला-
मई से सरला देवी को नहीं मिली पेंशन
मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली में वृद्धावस्था पेंशन धारक को कागजों में मृत दिखाकर पेंशन बंद करने पर 82 वर्षीय लाभार्थी ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरागौरी गांव का है। जानकारी के अनुसार, यहां की निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग सरला देवी जब बैंक पहुंची तो वहां पर खाते में कोई पेंशन नहीं आई हुई थी। उन्होंने जब चेक कराया तो उनको पता चला कि उनकी पेंशन बंद कर दी गई है।
जब परिवारजनों ने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि सरकारी दस्तावेज में उनको यानी सरला देवी को मृत घोषित कर दिया गया है। सरला देवी ने कहा, "'मैं जिंदा हूं...।" उन्होंने बताया कि मुझे मरा हुआ बताया गया है और मई से पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पेंशन से दवाइयां और दैनिक जरूर में काफी सहूलियत मिलती थी।
पेंशन को फिर से खाते में भेजने के लिए आवेदन
वहीं, पेंशन को फिर से शुरू करने और खाते में इसे भेजने के लिए सरला देवी की ओर से आवेदन पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है- महोदय अवगत कराना है कि प्रार्थी सरला देवी जिनकी वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन मिलती थी जिससे बीमारी व अन्य उपभोग आसानी से हो जाते थे, अप्रैल 2025 के बाद से पेंशन बंद कर दी गई। इसके लिए जब संबंधित लोगों से संपर्क किया तो बताया गया प्रार्थी मृतक है जबकि सरला देवी जीवित हैं।
महोदय आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मामले का निस्तारण कर पुनः पेंशन खाते में निर्गत कराए।
गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी पर गलत रिपोर्ट लगाकर भेजने का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं, खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही रिपोर्ट सही कराकर सत्यापन करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगली किस्त में महिला को पेंशन मिल जाएगी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 22:22 IST