अपडेटेड 3 November 2025 at 11:28 IST
'मैं मरना नहीं चाहता, मगर तुम्हारे धोखे...', पत्नी से झगड़े के बाद पति ने जहर खाकर की आत्महत्या; मरने से पहले बनाया Video Viral
झांसी के घाट कोटरा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक शख्स ने पत्नी से झगड़े और कथित धोखे के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। वीडियो में शख्स रोते हुए यह भी कहता नजर आ रहा है कि वो मरना नहीं चाहता है, मगर इस हालत में वो जी नहीं सकता। घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र के घाट कोटरा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वीडियो बनाने के बाद शख्स ने जहर खा लिया। घटना के बाद मृतक के परिवार के लोग सदमे में है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आग की जांच कर रही है।
पत्नी से धोखा खाने पर दी जान
मरने से पहले शख्स ने जो वीडियो बनाया है, उसमें शख्स पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। वह पत्नी का नाम ले कर कह रहा है। जानकी तुमने मुझे धोखा क्यों दिया। गौर से देख लो, मैं हूं। 3 दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है। कल भी मरने की सोच रहा था, लेकिन मर नहीं पाया, आज मैं मर जाऊंगा। याद रखना, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना कि वो मरने पर मजबूर हो जाए।
मरने से पहले बनाया वीडियो
मैं बच सकता था जानकी, मैं मरना नहीं चाहता। कल तुम एक बार मुझसे बात कर लेते तो मैं आज नहीं जिंदा रहता। मैं बच्चों के बिना जी नहीं सकता। वीडियो में शख्स रोते बिलखते अपनी पीड़ा बता रहा है। इसके बाद उसने अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, झांसी जनपद के लहचूरा थानाक्षेत्र के ग्राम इमलौटा निवासी डालचंद्र अहिरवार की शादी 2015 में घाट कोटरा की रहने वाली जानकी से हुई थी।
शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी रह रहे थे। इनका 8 साल का एक बेटा और 7 साल की एक बेटी है। बीते कुछ सालों से दोनों के रिश्ते में दरार आ रही थी। पति का आरोप था कि पत्नी का मकान मालिक के साथ गैर संबंध है। इस बात को लेकर दोनों की लड़ाई होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि डालचंद्र ने जहर खाकर जान दे दी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 11:28 IST