अपडेटेड 13 July 2025 at 23:25 IST
UP: कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, बाबाधाम से लौट रही कार ट्रैक्टर से टकराई, चार की दर्दनाक मौत, दो घायल
बाबाधाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुटी के पास दोपहर करीब 12:30 बजे मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों के घरों को मातम में बदल दिया। बाबाधाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुटी के पास दोपहर करीब 12:30 बजे मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान कैलाश मणि त्रिपाठी (50), मनोज सिंह (40), रामकरण गुप्ता (50) और सुजीत जायसवाल (55) के रूप में हुई है। ये सभी सिद्धार्थनगर जिले के कोतवाली कस्बे के निवासी थे और बाबाधाम दर्शन कर लौट रहे थे। कार चालक सुशांत शर्मा (35) और उनके चाचा राजेश शर्मा (50), जो पं. दीनदयाल नगर, सिद्धार्थनगर के निवासी हैं, फिलहाल गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
तेज गति से आ रही कार ट्रॉली में जा भिड़ी- स्थानीय
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली फोरलेन पर ही अचानक बैक की जा रही थी, तभी तेज गति से आ रही कार उसमें जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई लोग दम तोड़ चुके थे।
पुलिस व प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही पटहेरवा और तमकुहीराज थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया और आवागमन सामान्य कराया। सीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शनिवार रात 10 बजे सभी लोग झारखंड से चले थे और ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
शोक में डूबे सिद्धार्थनगर के मोहल्ले
चार लोगों की मौत की खबर जैसे ही सिद्धार्थनगर के कोतवाली कस्बे और पं. दीनदयाल नगर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। एक साथ चार अर्थियां उठने की आशंका से मोहल्लों में सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय लोग परिवारों को सांत्वना देने में जुटे हैं, लेकिन हादसे का दर्द शब्दों से बाहर है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 23:25 IST