अपडेटेड 14 March 2025 at 10:09 IST
संभल में भारी सुरक्षा के बीच होली और जुमे की नमाज, PAC और RAF तैनात, अयोध्या में ड्रोन से निगरानी
Holi Celebration in Sambhal: आज देशभर में होली का जश्न शुरू हो चुका है। होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन है तो पुलिस अलर्ट मोड पर है।
Holi Celebration in Sambhal: आज देशभर में होली का जश्न शुरू हो चुका है। इस बार बड़ी होली शुक्रवार यानि 14 मार्च को पड़ी है। यानि 64 सालों बाद ऐसा मौका आया है कि होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पर है। इसे लेकर संभल में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दूसरी ओर, अयोध्या में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के संभल में आज होली समारोह और जुम्मा की नमाज के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के साथ, सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में सुबह सुबह फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
संभल में होली-जुमे की नमाज को लेकर एक्शन में पुलिस
चूंकि इस बार होली और रमजान का जुम्मा एक साथ पड़ा है तो पुलिस किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए कई शहरों में फ्लैग मार्च कर रही है। देशभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में होली को देखते हुए कई शहरों में पहले ही मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। वहीं, होली को देखते हुए नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है।
इस बीच, अब होली उत्सव पर संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि “आज यहां पर कई जुलूस निकाले जाएंगे। 2.30 बजे से पहले शहर के तमाम इलाकों में होली खेली जाएगी और फिर 2.30 बजे के बाद सभी लोग जुमे की नमाज भी अदा करेंगे।”
इसके अलावा, संभल से और भी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें स्थानीय लोग सुबह होलिका दहन के साथ साथ एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली खेलते भी नजर आ रहे हैं।
अयोध्या में भी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था
रामनगरी अयोध्या में भी होली को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मोबाइल टीम और क्यूआरटी टीम अलर्ट पर हैं और हर पल की खबर कंट्रोल रूम से ली जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की भी मदद ले रही है। जिले को छह जोन और 36 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी ने सोशल मीडिया पर भी कुछ गलत पोस्ट किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 March 2025 at 10:09 IST