अपडेटेड 6 January 2026 at 18:32 IST

CM योगी के हिंदुत्व पर उठाए सवाल, पुलिस-प्रशासन को दी खुली चुनौती...गाजियाबाद में हिंदुओं को खुलेआम तलवार बांटने वाला पिंकी भैया गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में तलवार बांटने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उसके बेटे हर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Follow :  
×

Share


CM योगी के हिंदुत्व पर उठाए सवाल, पुलिस-प्रशासन को दी खुली चुनौती...गाजियाबाद में हिंदुओं को खुलेआम तलवार बांटने वाले पिंकी भैया गिरफ्तार | Image: X

Pinky Choudhary: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में तलवार बांटने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उसके बेटे हर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 29 दिसंबर 2025 को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में तलवार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को घर-घर जाकर तलवार वितरित की थी।

हिंदू रक्षा दल के कार्यालय के सामने पिंकी चौधरी ने काउंटर लगाकर तलवारें रखी थी, हिंदू पर खतरा बता कर पिंकी चौधरी और उसके साथियों ने तलवार बांटी थी। पिंकी चौधरी का तलवार बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और 16 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

मंगलवार, 6 जनवरी 2025 को गाजियाबाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पिंकी चौधरी और उसके बेटे हर्ष चौधरी को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा इस मामले में 10 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। FIR के मुताबिक, “पिंकी चौधरी और उसके साथियों द्वारा तलवार बांटने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था और सड़क पर आने जाने वाले और वाहनों में बैठे व्यक्ति भयभीत होकर अपने वाहनों को छोड़कर भागने लगे थे। आसपास के लोग डर कर अपने घरों में छुप गए थे। पिंकी चौधरी और उसके साथियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया जिसकी वजह से मार्क अवरोध हुआ।”

फरारी के दौरान बनाया VIDEO, CM योगी के हिंदुत्व पर उठाया सवाल

फरारी के दौरान पिंकी चौधरी ने पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पिंकी चौधरी ने न सिर्फ अपनी गिरफ्तारी पर हुंकार भरी बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व वाले बयानों पर भी टिप्पणी की है। वायरल वीडियो में पिंकी चौधरी काफी आक्रामक और भावनात्मक नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद को और अपने संगठन को गुरु गोविंद सिंह की फौज बताते हुए कहा कि प्रशासन हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं पर चाहे कितनी भी कार्रवाई करे, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। 

कितना भी प्रताड़ित करो, शोषण करो, मुकदमे लगाओ, कोई परेशानी नहीं है। एक से बढ़कर एक योद्धा आगे आएंगे। वीडियो में पिंकी चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा कि, 'योगी जी कहते हैं कि हम लोग हिंदुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। अरे भाई! हम अगर अपने परिवारों को मजबूत कर रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है? हमने किसी को मारने-काटने के लिए नहीं कहा है। हम केवल अपने समाज को मजबूत करने की बात कर रहे हैं।' पिंकी चौधरी ने चेताते हुए यह भी कहा कि जब मैं लौटकर आऊंगा, तो शासन और प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब दूंगा।

पिंकी चौधरी पर दर्ज है 27 मुकदमें

पुलिस के मुताबिक, भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी के खिलाफ लोक शांति भंग करने और लोगों को भड़काने आदि के संबंध में थाना शालीमार गार्डन, थाना साहिबाबाद, थाना कवि नगर थाना लोनी और थाना नंदग्राम समेत अन्य थानों में कुल 27 मुकदमे दर्ज है। जबकि हर्ष के विरुद्ध थाना शालीमार गार्डन पर लोक शांति भंग करने के संबंध में एक और थाना साहिबाबाद में मारपीट और धमकी देने के संबंध में दो मुकदमे दर्ज हैं। हर्ष पर कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं। पिंकी चौधरी और हर्ष के अन्य आपराधिक के इतिहास की पुलिस जानकारी जुटा रही है।

इसे भी पढ़ें- UP: तंग आ गई थी, वो रोज रात शराब पीकर...मणिपुरी गर्लफ्रेंड ने चाकू मार की साउथ कोरियन लिव इन पार्टनर की हत्या; Samsung में था मैनेजर

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 18:32 IST