अपडेटेड 2 July 2024 at 20:25 IST

हाथरस में कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा? क्यों मची भगदड़? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा मंजर

हाथरस घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि 20-25 श्रद्धालुओं की ऑन द स्पॉट ही डेथ हो गई थीं।

Follow :  
×

Share


हाथरस हादसा | Image: PTI

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया है। मंगलवार (2 जुलाई) को भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची थी। सत्संग के समापन के दौरान वहां अचानक ही भगदड़ मच गई और मातम पसर गया।

घटना सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग में हुई। दर्दनाक हादसे में अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या में तेजी से बढ़ रही हैं। भगदड़ का शिकार हुए कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।

हादसा कैसे हुआ? किसकी लापरवाही से इतनी लाशें बिछ गई? इतनी मौतों का जिम्मेदार कौन हैं? हादरस हादसे के बाद ये सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया। साथ ही इस मामले की गहनता कराने की बात भी कही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की वजह

इस बीच घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान सामने आए हैं, जिन्होंने बताया कि आखिर इतना बड़ा हादसा हुआ कैसे?

हाथरस घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि 20-25 श्रद्धालुओं की ऑन द स्पॉट ही डेथ हो गई थीं। गुरु के जाने के बाद उनकी गाड़ी के पीछे भगदड़ मची। जैसे ही गुरु गए तो वो (श्रद्धालु) पीछे से गए, इस दौरान कई लोग दब गए।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ज्योति के हादसे को लेकर बताया कि सत्संग के बाद वहां से सबको निकलने की जल्दी हो रही थी। रास्ता चौड़ा नहीं था। अचानक हमें पीछे से धक्का लगा और भगदड़ मच गई।

CM योगी कर रहे मामले की मॉनिटरिंग

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। प्रशासन कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ FIR कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मामले की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम ने ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों पर 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: नारायण साकार हरि, वो बाबा जिनके सत्संग में लग गया लाशों का ढेर, अखिलेश यादव भी टेक चुके हैं माथा 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 20:25 IST