अपडेटेड 12 November 2024 at 23:40 IST

फ्लैट में उगाता था प्रीमियम विदेशी गांजा, वेब सीरीज से सीखा खेती करना; कमाई सुनकर रह जाएंगे हैरान

आरोपी राहुल चौधरी अपने फ्लैट के अंदर ही हाईटेक तरीके से गांजा उगा रहा था और डार्कवेब के जरिए इसकी सप्लाई होती थी। एक पौधे पर करीब 7 हजार खर्च होता था।

Follow :  
×

Share


फ्लैट में हो रही थी प्रीमियम विदेशी गांजे की खेती | Image: Republic

Greater Noida News: घर की छत या बालकनी में पौधे उगाना आम बात है, लेकिन अगर इनडोर गार्डनिंग की आड़ में किसी फ्लैट के अंदर विदेशी गांजे की खेती की जाए? उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक्स सेल के साथ मिलकर घर के अंदर की जा रही विदेशी गांजे की खेती का खुलासा किया है। इस संयुक्त ऑपरेशन में एक फ्लैट के अंदर दबिश देकर बड़े स्तर पर गांजा तस्करी का खुलासा किया है।

ग्रेटर नोएडा में आरोपी अपने फ्लैट के अंदर ही हाईटेक तरीके से गांजा उगा रहा था और डार्कवेब के जरिए इसकी सप्लाई की जाती थी। गमले में प्रीमियम गांजे की खेती हो रही थी। आरोपी का नाम राहुल चौधरी है, जो सोसाइटी अपने फ्लैट के अंदर हाई-टेक पिछले चार महीने से प्रीमियम गांजा गमलों में उगा रहा था। किसी को इसकी भनक ना लगे, इसलिए पड़ोसियों से ऑर्गेनिक खेती की बात करता था।

80 से ज्यादा गमलों में प्रीमियम गांजा

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल अपने फ्लैट में विदेशी गांजे की खेती कर रहा है। इसके बाद नारकोटिक्स और पुलिस की टीम जब छापेमारी करने पहुंची, तो प्रीमियम गांजे की खेती देखकर सबके होश उड़ गए। थाना बीटा 2, नारकोटिक्स सेल और थाना इकोटेक- 1 पुलिस ने मिलकर आरोपी राहुल के फ्लैट में छापा मारा। आरोपी ने पूरे फ्लैट को गांजे की नर्सरी बना रखा था। छापेमारी के दौरान पुलिस और नारकोटिक्स टीम को कमरों में 80 से ज्यादा गमलों में प्रीमियम गांजे के पौधे मिले।

कैसे करता था हाईटेक गांजे की खेती?

आरोपी राहुल ने प्रीमियम गांजा उगाने के लिए पाशर्वनाथ सोसायटी में 4 BHK फ्लैट को किराए पर लिया था। विदेशी वेबसाइट से ऑनलाइन बीज खरीद गमलों में कैनाबिस के पौधे लगाए। AC की मदद से निश्चित तापमान सेट किया गया था। इन पौधों को तैयार होने में करीब 100 दिन लगते थे। डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि डार्क वेब के जरिए ग्राहकों को गांजा सप्लाई किया था और इसकी कस्टमर लिस्ट में स्कूली छात्र और नौकरी करने वाले थे।

एक पौधे से 80 हजार तक कमाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक पौधे पर करीब 7 हजार खर्च कर एक पौधे से 50 से 80 हजार रुपये कमाता था। पुलिस ने मौके से 80 गमले और सामन बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है और कोविड के पहले एक रेस्टोरेंट चलाता था, लेकिन उसमें फायदा नहीं होने पर उसे बंद कर दिया।

आरोपी खाली समय में इंटरनेट पर खेती करने का तरीका सीखता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने OTT वेब सीरीज और फिल्में देखकर गांजे की खेती के बारे में सीखा। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में बीटा-2 कोतवाली में केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 'गद्दार-गद्दार', कांग्रेस नेता नसीम के दफ्तर के बाहर CM के खिलाफ नारेबाजी, भड़के शिंदे ने सिखाया सबक

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 23:40 IST