अपडेटेड 4 January 2026 at 22:27 IST

UP: तंग आ गई थी, वो रोज रात शराब पीकर...मणिपुरी गर्लफ्रेंड ने चाकू मार की साउथ कोरियन लिव इन पार्टनर की हत्या; Samsung में था मैनेजर

ग्रेटर नोएडा से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक लड़की ने अपने प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है।

Follow :  
×

Share


UP: तंग आ गई थी, वो रोज रात शराब पीकर...मणिपुरी गर्लफ्रेंड ने चाकू मार की साउथ कोरियन लिव इन पार्टनर की हत्या; Samsung में था मैनेजर | Image: Pixabay/X

ग्रेटर नोएडा से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक लड़की ने अपने प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी लड़की की पहचान मणिपुर की रहने वाली लुंजेना पमाई के रूप में की है। वहीं, मृतक की पहचान दक्षिण कोरियाई नागरिक डक ही यू के रूप में की गई है। दोनों एटीएस पायस हाइड वेज, सेक्टर 150, नॉलेज पार्क गौतमबुद्ध नगर में रहते थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शख्स सैमसंग मोबाइल कंपनी में मैनेजर था।

प्रेमिका ही प्रेमी को मृत अवस्था मे GIMS हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि उन्हें जीआईएमएस अस्पताल से सूचना मिली थी। अस्पताल में दक्षिण कोरियाई नागरिक डक ही यू को मृत अवस्था में लाया गया था।  पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक को उसकी लिव-इन पार्टनर लुंजेना पामई ने अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि उसी ने चाकू से अपने प्रेमी की हत्या की है।

शराब पीकर करता था मारपीट, घटना वाली रात भी यही हुआ था

पमाई ने पूछताछ में जो खुलासे किए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। आरोपी ने बताया है कि पीड़ित डक ही यू ने शराब पीकर उसके साथ लगातार मारपीट करता था। वो उसकी इस हरकत से तंग आ गई थी। घटना से पहले भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई थी जिसके बाद आरोपी पमाई ने इस घटना को अंजाम दिया है।

आरोपी ने पुलिस को बताया है कि रात में दोनों शराब पार्टी कर रहे थे और इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर के विवाद हुआ था विवाद के बाद ही प्रेमिका ने चाकू से प्रेमी के सीने पर वार कर दिया वार काफी गहरा हो गया। जब प्रेमी खून से लथपथ हो गया तो प्रेमिका उसको लेकर ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2 साल से लिव इन रिलेशन में थे दोनों

डक ही यू पिछले करीब 2 सालों से मणिपुर की रहने वाली लुंजेना पमाई के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। वह शराब पीने का आदी था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

इसे भी पढ़ें- रात गुजारा, बोली- फोन चालू रखना मुझे चीख सुननी है...नए साल से पहले पत्‍नी पर चढ़ा इश्‍क का 'खूनी भूत', प्रेमी संग मिल कराई पति की हत्या

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 22:27 IST