अपडेटेड 27 September 2025 at 10:41 IST
BREAKING: गोरखपुर में दीपक गुप्ता की हत्या करने वाले पशु तस्कर जुबेर कुरैशी को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया; 1 लाख का था इनाम
गोरखपुर में पशु तस्करी रोकने के दौरान NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। अब यूपी STF ने मर्डर केस के आरोपी जुबेर को रामपुर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।
गोरखपुर में पशु तस्करी रोकने के दौरान NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। अब यूपी STF ने मर्डर केस के आरोपी जुबेर को रामपुर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। जुबेर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस को जुबैर की तलाश थी।
देर रात रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू चौक से मंडी जाने वाले रास्ते पर यूपी एसटीएफ ने जुबेर उर्फ कालिया को घेर लिया। अपने आप को घिरता देख जुबेर ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की। जवाब में एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं, जिससे जुबैर घायल हो गए। आनन-फानन में उसे पकड़कर रामुपर जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मुठभेड में रामपुर पुलिस के दारोगा राहुल जादौन और सिपाही संदीप कुमार भी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जुबेर कुरैशी पर 18 केस दर्ज थे
एक लाख का इनामी जुबेर कुरैशी उर्फ कालिया रामपुर जिले के घेर मर्दान खां, थाना कोतवाली का निवासी था। इसके खिलाफ गोरखपुर के NEET छात्र दीपक गुप्ता की हत्या सहित 18 केस दर्ज थे। इनमें से 14 केस तो सिर्फ रामपुर जिले में दर्ज हैं। अधिकतर केस पशु तस्करी के हैं।
आपको अभी कुछ दिन पहले गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचाफी गांव में 19 साल के NEET छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने हत्या कर दी थी।
हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया था, जब दीपक पशु तस्करों का पीछा अपनी स्कूटी से कर रहा था। दरअसल, दो गाड़ियों में भरकर आए पशु तस्कर भोर में दीपक की दुकान का ताला तोड़ने लगे। दुकान के ऊपर वाले कमरे में दीपक का एक रिश्तेदार सो रहा था। आवाज सुनकर उसने दीपक को इसकी सूचना दे दी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 09:35 IST