अपडेटेड 18 April 2025 at 13:32 IST

BIG BREAKING: गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पर बनी औरंगजेब की पेंटिंग पर पोती कालिख, हिंदू रक्षा दल ने लगाए जय श्रीराम के नारे

सरकारी इमारत पर औरंगजेब की पेटिंग बनाने का विरोध करते हुए हिंदू रक्षा दल ने गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पर बनी उसकी पेटिंग पर कालिख पोत दी।

Follow :  
×

Share


Ghaziabad News: सरकारी इमारत पर औरंगजेब की पेटिंग बनाने का विरोध करते हुए हिंदू रक्षा दल ने गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पर बनी उसकी पेटिंग पर कालिख पोत दी। ह‍िंदू रक्षा दल का कहना है कि मुस्लिम आक्रांता की पेंटिंग सरकारी इमारत पर बनने को लेकर रेलवे अध‍िकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। कालिख पोतने के बाद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने स्‍टेशन पर जय श्रीराम के नारे लगाए। हिंदू रक्षा दल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिसने मंदिर तोड़े, जिसने कत्लेआम किया, उस आक्रांता की तस्‍वीरें और कब्र भारत में क्यों मौजूद हैं। पिंकी भैया ने औरंगजेब को राक्षस और वहशी बताया।

पिंकी भैया ने कहा, जिसने काशी विश्वनाथ मंदिर तोड़कर मस्‍जिद बनवाया, जिसने हमारी मां-बहनों का कत्लेआम किया आखिर उसके चिन्‍ह हमारे देश में क्या कर रहे हैं। उन्‍होंने राजनेताओं से अपील की और कहा कि राजनीति में इसकदर ना डूब जाओ कि सनातन खतरे में आ जाए। उन्‍होंने कहा कि हमे सोचना चाहिए कि औरंगजेब के चलते हमारे पूर्वजों ने कितनी यातनाएं झेली, धर्म परिवर्तन हुए फिर भी हम उसके चिन्‍ह और महिमामंडन में लगे हुए हैं। हिंदू रक्षा दल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा कि हमें आगे आना होगा और औरंगजेब का नामोनिशान मिटाना होगा।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर भी उठाया था आवाज

बांग्लादेश में हिंदू धर्मस्थलों को नुकसान पहुंचाने की खबरों पर भी हिंदू रक्षा दल ने आवाज उठाया था। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि अगर 24 घंटे के भीतर ये सब बंद नहीं हुआ तो भारत में रह रहे बांग्लादेशी हमारे रडार पर हैं। मुझे सभी ऐसी जगहों की जानकारी है। मैं उन्हें छोड़ूंगा नहीं। आरपार की लड़ाई लड़ूंगा।

इसे भी पढ़ें- हाथ में पिस्‍टल, गुंडों की टोली...कौन है जिकरा जिसका सीलमपुर मर्डर में आ रहा नाम? सिर्फ हिंदू लड़कों को करती है टारगेट

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 13:30 IST