अपडेटेड 1 January 2026 at 22:58 IST
रैपिड रेल में छात्र-छात्रा ने किया था 'गंदा काम', शर्मनाक VIDEO हुआ था वायरल; अब हुआ हैप्पी एंड, परिवारवालों ने कपल की करा दी सगाई
गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में अश्लील हरकत करते हुए वायरल हुए छात्र–छात्रा की अब परिवारों ने सगाई करा दी है और एक सप्ताह के भीतर उनकी शादी भी तय कर दी गई है।
गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में अश्लील हरकत करते हुए वायरल हुए छात्र–छात्रा की अब परिवारों ने सगाई करा दी है और एक सप्ताह के भीतर उनकी शादी भी तय कर दी गई है। दोनों बालिग हैं, एक ही बिरादरी से हैं और गाजियाबाद के बड़े कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं। लड़की BCA की छात्रा है, जबकि लड़का बीटेक कर रहा है।
यह मामला 24 नवंबर 2025 का है। मेरठ से मोदीनगर के बीच नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच में दोनों साथ सफर कर रहे थे। ट्रेन में भीड़ कम थी और आसपास की सीटें खाली थीं। इसी दौरान दोनों पहले एक-दूसरे को किस करते दिखे और फिर चादर ओढ़कर अश्लील हरकत करने लगे। उसी कोच में बैठी एक महिला ने मुंह फेर लिया, किसी यात्री ने सीधे टोकटाक नहीं की, लेकिन यह सारी घटना ट्रेन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
बाद में यह फुटेज ट्रेन से जुड़े एक कर्मचारी ने मोबाइल से मॉनिटर पर चल रही सीसीटीवी क्लिप रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। रेल मंत्रालय की जांच में सामने आया कि यह वीडियो ट्रेन के लोको पायलट ने तब बनाया, जब ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। जांच के बाद कंपनी ने ऑपरेटर ऋषभ को 3 दिसंबर को सेवा से बर्खास्त कर दिया और DBRRTS सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार की शिकायत पर 22 दिसंबर को मुरादनगर थाने में FIR दर्ज कराई गई।
वीडियो वायरल के बाद लड़की ने की थी खुदकुशी की कोशिश
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों परिवारों को समाज में भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। बताया गया कि लड़की ने आत्महत्या की कोशिश भी की, जिसके बाद परिवार की महिलाओं ने उसकी काउंसिलिंग कराई और मानसिक दबाव घटाने के लिए उसे रिश्तेदारों के घर भेज दिया। दोनों ने कॉलेज जाना लगभग बंद कर दिया। लड़का 21 साल का है और संपन्न किसान परिवार से आता है, जबकि लड़की भी सम्मानित परिवार से है। दोनों के गांव आसपास हैं और पहले से उनके बीच प्रेम संबंध थे।
लगातार बदनामी और तनाव के बीच दोनों परिवार बैठकर बात करने पर मजबूर हुए। बिरादरी के कुछ जिम्मेदार लोगों ने भी दखल दिया और सुझाव दिया कि जो हो चुका है, उसे पीछे छोड़कर दोनों की शादी करा देना ही बेहतर होगा, ताकि आगे और कोई गलत कदम या विवाद न बढ़े और दोनों परिवारों की इज्जत भी बची रहे।
लड़के के पिता ने स्वीकार किया कि गलती उनके बेटे से हुई, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि “मेरा बेटा है, तो दूसरे घर की बेटी भी है। अगर किसी ने गलत कदम उठा लिया, तो यह दोनों परिवारों के लिए और भी दर्दनाक होगा।” उन्होंने तय किया कि अब इस मामले को तूल देने के बजाय शादी के ज़रिए इसे सुलझाया जाएगा और आगे न बेटे को कोसा जाएगा, न ही लड़की के बारे में कुछ बुरा कहा जाएगा।
दोनों परिवारों की सहमति से चुपचाप सगाई कर दी गई। न कोई बाहरी मेहमान बुलाया गया, न फोटो–वीडियो बनाने की अनुमति दी गई। अब योजना है कि लगभग एक सप्ताह के भीतर बिना शोर-शराबे के दोनों की शादी कर दी जाएगी, ताकि विवाद और बदनामी का अध्याय यहीं पर समाप्त हो सके।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 22:58 IST