अपडेटेड 18 May 2024 at 10:05 IST

कैरेक्टर पर शक के चलते पत्नी की हत्या, पति ने भी की खुदकुशी; गाजियाबाद में सन्न कर देने वाली घटना

पत्नी प्रिया (28) की हत्या करने के बाद श्याम गोस्वामी (30) शव के पास रहा और खुदकुशी से पहले उसने कई तस्वीरें खींची और उन्हें अपने रिश्तेदारों को भेज दिया।

Follow :  
×

Share


Cousins found murdered in Rajasthan's Balotra | Image: PTI/representative

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय के ग्रामीण इलाके में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया, "अपनी पत्नी प्रिया (28) की हत्या करने के बाद श्याम गोस्वामी (30) शव के पास रहा और खुदकुशी से पहले उसने कई तस्वीरें खींची और उन्हें अपने रिश्तेदारों को भेज दिया। दोपहर करीब एक बजे उसने खुद को फांसी लगा ली।" यादव ने बताया, "व्हाट्सएप पर तस्वीरें देखने के बाद गोस्वामी का छोटा भाई प्रवीण उनके घर पहुंचा और शव देखे।"

दंपति पिछले तीन साल से अंकुर विहार, लोनी की शंकर विहार कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, उनकी छह साल की बेटी एटा जिले में अपने दादा-दादी के साथ रहती है। पुलिस ने कहा कि गोस्वामी कार स्टीयरिंग कवर बेचता था जबकि उसकी पत्नी प्रिया एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। डीसीपी ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गोस्वामी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 09:06 IST