अपडेटेड 14 October 2025 at 14:42 IST
गाजियाबाद में दिल दहलाने वाली वारदात, पति ने 11 साल की बेटी के सामने पत्नी को मारी गोली; वारदात के बाद पॉश सोसायटी में अफरा-तफरी
गाजियाबाद की पॉश सोसायटी अजनारा इंटीग्रिटी में शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंची।
Ghaziabad Wife murder: गाजियाबाद के नंदग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, घरेलू झगड़ा बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि एक पति ने पत्नी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आदमी गुस्से में आकर ऐसा कदम उठा लेता है जो जिंदगी भर का गम दे जाता है, रसोई में पत्नी खाना बना रही थी तभी हैवान पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा सोसाइटी की घटना बताई जा रही है, घरेलू विवाद के बाद ये दर्दनाक घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि पति ने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। नंदग्राम थाना पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पति-पत्नी दोनों ही दबंग
अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मियां-बीवी में पासपोर्ट को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, मृतक महिला गैंगस्टर एक्ट में नामजद बताई जा रही है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय के मुताबिक हत्यारे पति का नाम विकास अहलावत और पत्नी का नाम रूबी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि पति-पत्नी के के बीच विवाद रहता था।
मंगलवार को पासपोर्ट को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। इस दौरान विकास के सिर पर खून सवार हो गया और उसने रूबी को गोली मार दी. इस दौरान 11 साल की बेटी घर पर ही थी, जबकि दूसरी बेटी स्कूल गई हुई थी। दोनों पति-पत्नी का क्रिमिनल बैकग्राउंड बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, रूबी जहां मोदीनगर थाने में 2020 की गैंगस्टर थी, वहीं विकास पर भी कई केस दर्ज हैं। इस घटना के बाद से पुलिस फरार विकास की तलाश कर रही है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 14:42 IST