अपडेटेड 25 May 2025 at 18:58 IST

Shahjahanpur मेडिकल कॉलेज में जहरीली गैस लीक, एक मरीज ने तोड़ा दम, कई की हालत खराब

UP News : शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन लीक होने से भगदड़ मच गई। गैस लीक होने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Follow :  
×

Share


Shahjahanpur मेडिकल कॉलेज में जहरीली गैस लीक | Image: Video Grab

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल मेडिकल कॉलेज में रविवार को ऑक्सीजन प्लांट से गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। गैस रिसाव से एक मरीज की मौत हो गई और कई घायल हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई। दमकल की टीम ने मरीजों को मेडिकल कॉलेज से बाहर निकाला। मरीजों को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही आंखों में जलन का भी सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थिएटर से गैस का धुआं निकलता हुआ देखा गया है।

एक मरीज की मौत

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस लीक होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। गैस लीक होने के बाद मची भगदड़ में एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उस मरीज की तबीयत पहले से बेहद नाजुक थी। वहीं परिजनों का दावा है कि गैस लीक होने के बाद जब लोगों में बाहर निकलने की होड़ मची, तो कई लगो उनके ऊपर से कई दौड़ गए, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। गैस लीक होने की जानकारी के बाद सब घबराकर अपने-अपने मरीजों को लेकर बाहर की तरफ भागने लगे थे।

फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक खास स्प्रे का छिड़काव करके गैस के असर को कम कर दिया है। गैस लीक होने की वजह से लोगों को मास्क लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें: 'जीवन में शांति बहुत जरूरी...', कौन हैं अनुष्का यादव? जिससे तेज प्रताप यादव के जीवन में मची अफरातफरी, BJP और JDU ने लालू को घेरा
 

 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 18:41 IST