अपडेटेड 14 January 2025 at 21:31 IST

BIG BREAKING: वृंदावन में 50 श्रद्धालुओं को महाकुंभ ले जा रही बस बनी आग का गोला, झुलसकर बुजुर्ग की मौत

UP News: श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही बस में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 50 श्रद्धालु सवार थे।

Follow :  
×

Share


UP News: प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर ‘अमृत स्नान’ के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर 13 अखाड़ों के साधु संतों ने बारी-बारी अमृत स्नान किया। मेला प्रशासन के मुताबिक, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस मथुरा-वृंदावन में धू-धूकर जल उठी।

महाकुंभ जा रही बस जब हादसे का शिकार हुई, उस वक्त बस में 50 श्रद्धालु सवार थे। देखते ही देखते चंद मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई। इस हादसे में तेलंगाना के एक बुजुर्ग यात्री की झुलसकर मौत हो गई। यह बस पर्यटक सुविधा केंद्र वृंदावन पर खड़ी थी। बस में आग लगने के बाद पर्यटक सुविधा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। 

तेलंगाना से आए थे यात्री

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को तेलंगाना से तीर्थयात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ ले जा रही एक निजी बस में आग लगने से एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार के मुताबिक, बस में करीब 50 तीर्थयात्री थे और वह मंगलवार शाम को वृंदावन पर्यटक केंद्र पर पहुंची थी। 

बस में सवार होकर तेलंगाना से आए श्रद्धालुओं का समुह महाकुंभ में पवित्र स्नान करने प्रयागराज जा रहा था। वृंदावन पहुंचने पर कुछ तीर्थयात्री मंदिरों में दर्शन करने के लिए बस से बाहर निकल गए, जबकि अन्य खाना तैयार करने के लिए वहीं रुक गए। इस बीच बस में देखते ही देखते भीषण आग लग गई।

ये भी पढ़ें: संगम तट पर आस्था का 'महासागर', 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 January 2025 at 21:02 IST