अपडेटेड 26 December 2024 at 19:30 IST

UP के फतेहपुर में रफ्तार का कहर, ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटा; 2 स्कूली छात्रों की मौत, VIDEO

Fatehpur Hit and Run Case: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक ने छात्रों से भरे ई-रिक्शे में टक्कर मार दी।

Follow :  
×

Share


Fatehpur Hit and Run Case:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक ने छात्रों से भरे ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा 20 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई हैं, वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। ट्रक की टक्कर लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, लोग बच्चों को उठाने के लिए भागे। बच्चों को उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं गुस्साए लोगों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई की और सड़क पर जाम लगा दिया। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: ये कैसा स्कूल: रसोइये ने किताब जला-जलाकर ही बना दी मिड डे मील

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 19:30 IST