अपडेटेड 20 January 2026 at 17:32 IST

UP: घर का दरवाजा खोला तो देखा रूह कंपाने वाला मंजर... बेटे ने ही कर दी माता-पिता, पत्नी और बेटी की हत्या; 4 हत्याओं से दहला एटा

उत्तर प्रदेश के एटा में नगला प्रेमी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, नशेड़ी बेटे कमल सिंह ने माता-पिता, पत्नी और बेटी की हत्या की। पारिवारिक विवाद और प्रेम संबंधों को लेकर यह वारदात हुई। CCTV फुटेज से खुलासा हुआ।

Follow :  
×

Share


गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Etah Murder Case: उत्तर प्रदेश के एटा में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में सोमवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात में पुलिस के अनुसार, चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन हत्याओं को अंजाम परिवार के ही सदस्य कमल सिंह ने दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतकों में कोई और नहीं आरोपी के माता-पिता, पत्नी और बेटी है, जिसको उसने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

पुलिस के अनुसार, 19 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 2:35 बजे सूचना मिली कि एटा में एक घर में कई लोगों की हत्या कर दी गई है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घर के भीतर गंगा सिंह (70), उनकी पत्नी रत्ना देवी (40) और पुत्री काजू ज्योति (23) के शव मिले जबकि श्यामा देवी (65) गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गईं, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया। 

 बेटे ने की मां-बाप, पत्नी व बेटी की हत्या

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का है। घटना के बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आरोपी से रात भर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी की बेटी की शादी तय हुई थी और परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। पैसों के लेनदेन और पारिवारिक तनाव के चलते आरोपी ने आपा खो दिया और एक के बाद एक चारों पर जानलेवा हमला कर दिया।

ये था घटनाक्रम

पुलिस ने बताया है कि एटा-शिकोहाबाद रोड स्थित नगला प्रेमी इलाके में कमल सिंह का ऑप्टिकल स्टोर है। सोमवार सुबह देवांश (12 वर्षीय) स्कूल और बड़ी बेटी (21 वर्षीय) लक्ष्मी ऑप्टिकल स्टोर चली गई। इसके बाद कमल यह कहकर घर से निकला कि उसे बाजार जाना है। इसके बाद वह दोपहर में घर लौटा और लगभग एक घंटे बाद फिर चला गया। करीब 20 मिनट बाद दोपहर सवा दो बजे देवांश स्कूल से आया तो, मकान के दरवाजे खुले थे। इसके बाद उसने जो देखा, वह दृश्य उसकी रूह कंपाने वाला था। इसके बाद उसकी चीख ने मोहल्ले में अफरातफरी मचा दी।

12 वर्षीय देवांश जब घर के अंदर घुसा तो फर्श पर खून ही खून बिखरा पड़ा था। वह घबरा गया। दौड़कर दादा के कमरे में पहुंचा तो पलंग पर गंगा सिंह का शव पड़ा था। बगल में फर्श पर दादी श्यामा देवी अंतिम सांसें गिन रही थीं। यह देखकर वह चीखते हुए बाहर भागा। बोला मेरे दादा-दादी को मार डाला है। बच्चे को चीखता देख पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

CCTV से खुला राज

पुलिस ने बताया कि घर के मेन गेट के पास लगे CCTV कैमरा लगा है। रिकॉर्डिंग में साफ है कि आरोपी के घर के बाहर जाते और आने के बीच कोई और घर में दाखिल नहीं हुआ था। इसके बाद जब शक के आधार पर आरोपी से पुछताछ की गई तो मामला साफ हो गया।

ये भी पढ़ें:  इंजीनियर युवराज की मौत मामले में नोएडा पुलिस का एक्शन, नामजद बिल्डर अभय कुमार को किया गिरफ्तार

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 17:32 IST