अपडेटेड 9 November 2024 at 19:22 IST

टेक्नोलॉजी के गुलाम न बनें, किताबों पर करें... डिजिटल युग में CM योगी ने पुस्तकों पर दिया गुरुमंत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोमती पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ किया, जहां उन्होंने डिजिटल युग में पुस्तकों की महत्ता को रेखांकित किया।

Follow :  
×

Share


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: @myogiadityanath

CM Yogi Adityanath on Importance of Books: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोमती पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ किया, जहां उन्होंने डिजिटल युग में पुस्तकों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने बच्चों और युवाओं को टेक्नोलॉजी के अत्यधिक इस्तेमाल से बचने की सलाह देते हुए उन्हें पुस्तकों की ओर लौटने की प्रेरणा दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'डिजिटल युग में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जरूरत बन चुकी है, वहीं हमें पुस्तकों से दूरी नहीं बनानी चाहिए। किताबें न सिर्फ ज्ञान का स्रोत हैं बल्कि हमारी रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती हैं।' उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ रचनात्मक पुस्तकों को पढ़ने के लिए भी प्रेरित करें।

पुस्तक मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए- CM योगी

CM योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'नेशनल बुक ट्रस्ट के तत्वावधान में आज लखनऊ में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव-2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। लखनऊ की प्राण गोमती नदी के तट पर पुस्तक मेले का आयोजन एक अभिनव प्रयास है, पूर्ण विश्वास है कि गोमती पुस्तक महोत्सव नई ऊंचाइयों को प्राप्त होगा। इस आयोजन से जुड़े सभी महानुभावों को हार्दिक बधाई।' योगी आदित्यनाथ ने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में पुस्तक मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि किताबों के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने इस पहल को शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

पुस्तकों से जुड़ाव बनाए रखना जरूरी- CM योगी 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, 'अगर हम टेक्नोलॉजी के दास बन गए तो यह हमारे समाज के लिए खतरे की घंटी होगी। हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही पुस्तकों से जुड़ाव भी बनाए रखना जरूरी है।" इस महोत्सव का उद्देश्य समाज में पुस्तक-प्रेम को पुनर्जीवित करना और बच्चों को पढ़ने की आदत डालना है। राज्य सरकार इस दिशा में और भी कई पहल करने जा रही है

यह भी पढ़ें: '9 नवंबर की ये तारीख...' PM मोदी के बोलते ही गूंजा शोर, रोकना पड़ा भाषण

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 9 November 2024 at 16:13 IST