अपडेटेड 30 October 2024 at 15:00 IST

Diwali Holidays: UP वालों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने दिवाली पर 2 दिनों की छुट्टी का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर तोहफा दिया है। सरकार ने दीपोत्सव के अवसर पर दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।

Follow :  
×

Share


दीपोत्सव 2024 पर सीएम योगी | Image: PTI

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर तोहफा दिया है। सरकार ने दीपोत्सव के अवसर पर दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। 

दरअसल, राम मंदिर बनने के बाद यूपी में इस बार पहली दिवाली मनाई जा रही है। ऐसे में प्रदेश में धूमधाम से दिवाली की तैयारियां की जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब 30 लाख दीप अयोध्या में जलाए जाएंगे। इस बीच अब योगी सरकार ने दो दिनों की छुट्टी का ऐलान कर यूपी वासियों की बल्ले-बल्ले कर दी है।

1 नवंबर की छुट्टी के बदले रखी गई ये शर्त

हालांकि इस छुट्टी को लेकर योगी सरकार की ओर से शर्त भी रखी गई है। आदेश के मुताबिक, यूपी में दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 1 नवंबर को छुट्टी रहेगी लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे।

यूपी में दिवाली की दो दिन की छुट्टी का ऐलान

आदेश में कहा गया कि सामान्य प्रशासन अनुभाग,'उत्तर प्रदेश शासन दिनांक 31-10-2024 को दीपावली के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश में दीपावली का पर्व दिनांक 31.10.2024 के साथ-साथ दिनांक 01.11.2024 (दिन शुकवार) को भी मनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपराना दिनांक 01-11-2024 (दिन शुक्रवार) को भी दीपावली का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।'

'दीपावली का सार्वजनिक अवकाश दिनांक 01-11-2024 को इस शर्त के अधीन घोषित किया जाता है कि दिनांक 09-11-2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे।'

यह भी पढ़ें: अभिनव अरोड़ा को सच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी? पुलिस ने बताई सच्चाई
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 14:34 IST