अपडेटेड 10 February 2025 at 17:35 IST

Mahakumbh Updates: ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, प्रशासन के इंतजाम फेल, मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में पहुंचा सनातनियों का रेला

प्रयागराज महाकुंभ से करीब 90 किलोमीटर दूर मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में अचानक आए जनसैलाब से हालात बिगड़ गए। विंध्याचल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है

Follow :  
×

Share


Mahakumbh 2025 Updates: सुखद संयोग के साथ शुरु हुए प्रयागराज महाकुंभ में तीनों अमृत स्नान खत्म के बाद भी भारी भीड़ पहुंच रही है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि प्रशासन को संभालना भारी हो रहा है। आस्था के अद्भुत ज्वार ने संगम के सारे द्वार रोक दिए... महापर्व पर पहुंची महाभीड़ के जन सैलाब ने सड़कें जाम कर दी। आलम ऐसा है कि प्रयागराज के आसपास के जिलों में भी हालात बिगड़ गए हैं।

प्रयागराज महाकुंभ से करीब 90 किलोमीटर दूर मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में सोमवार को अचानक आए जनसैलाब से हालात बिगड़ गए। विंध्याचल धाम में भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। महाकुंभ से स्नान कर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे हैं। जिस वजह से विंध्याचल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। 

प्रयागराज के रूट डायवर्ट

विंध्याचल धाम में सुबह 10 बजे तक स्थिति समान्य थी, लेकिन दोपहर के बाद हालात बिगड़ गए। भारी संख्या में आए वाहनों से विंध्याचल धाम में बने वाहन पार्किंग फूल हो गए हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मंदिर के पास पहुंचकर भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं। विंध्याचल धाम के अटल चौक और मिर्जापुर शहर के पास नटवा शास्त्री सेतु पर वाहनों की लंबी लाइन हैं।

प्रयागराज जाने और आने वाले श्रद्धालुओं को गैपुरा से लालगंज के तरफ डायवर्ट किया गया है। बिहार और झारखंड से आने वाले वाहनों को बरकछा से रीवा रोड की तरफ डाइवर्ट किया गया है। मिर्जापुर में सड़कों पर घंटों से वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं।

हर घंटे पहुंच रही 8 हजार से अधिक गाड़ियां

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार उस आंकड़े को भी पार करती जा रही है, जिसका सरकार ने अंदाजा लगाया था। सभी जगह चौतरफा जाम लगा है, दूसरे राज्यों में भी वाहन रोके जा रहे हैं। हर घंटे 8 हजार से अधिक गाड़ियां प्रयागराज आ रही हैं। शहर में बनी सभी पार्किंग फुल हो गई हैं और सभी हाईवे पर वाहनों का जमावड़ा लगा है।

आस्था के इस अद्भुत मेले में अब तक 43 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं, जिनके आज 45 करोड़ के आंकड़े को पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए शासन प्रशासन को कई कड़े कदम उठाने पड़े हैं। प्रयागराज जंक्शन को 14 फरवरी तक बंद कर स्टेशन पर वन वे प्लान लागू किया गया है। घाटों पर अर्धसैनिक बल और चैराहों पर पुलिस-PAC तैनात की गई है। 

ये भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, कहा- 25 साल तपस्या की है, मैं साध्वी ही रहूंगी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 17:01 IST