अपडेटेड 31 December 2025 at 08:43 IST

UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में भीषण आग; लोगों ने कूदकर बचाई जान

कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। आग की तेज लपटों को देखकर यात्री डर गए और जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे।

Follow :  
×

Share


उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आग की तेज लपटों को देखकर यात्री डर गए और जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। हादसा फगुआ भट्ठा टोल प्लाजा के पास हुआ।

दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में मंगलवार रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ और तुरंत बचाव कार्य से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। बस में करीब 48 यात्री सवार थे, जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे। कुछ ने बस से कूदकर जान बचाई तो कुछ को रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग

हादसा एक्सप्रेसवे के फगुआ भट्ठा टोल प्लाजा के पास 192 प्वाइंट पर हुई। बस जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुंची, इंजन के पास से धुआं उठने लगा। देखते-देखते धुआं पूरी बस में फैल गया और आग की लपटें भड़क उठीं। आग की शुरुआत बस के आगे वाले हिस्से से हुई।

यात्रियों ने ऐसा बचाई जान

धुएं से घुटन महसूस होते ही सोए हुए यात्रियों की नींद खुल गई। बस में चीख-पुकार मच गई और यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों से बाहर कूदने लगे। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया।

दिल्ली से बिहार जा रही थी बस

खैरियत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया और वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बस दिल्ली से चलकर बिहार जा रही थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand के चमोली में बड़ा हादसा, THDC सुरंग में दो ट्रेनों की टक्कर
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 08:09 IST