अपडेटेड 15 February 2025 at 13:56 IST
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कानपुर पहुंचे रमेश अवस्थी का भव्य स्वागत, मोदी-मोदी के नारों से गूंजा स्टेशन
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद, कानपुर के लोकप्रिय सांसद रमेश अवस्थी का अपने संसदीय क्षेत्र में भव्य स्वागत हुआ।
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद, कानपुर के लोकप्रिय सांसद रमेश अवस्थी का अपने संसदीय क्षेत्र में भव्य स्वागत हुआ। अवस्थी, जिन्होंने गांधी नगर और राजौरी गार्डन सीटों पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली थी, ने अपनी रणनीतिक सूझबूझ और संगठनात्मक कौशल से इन दोनों सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित की।
संसद सत्र की समाप्ति के बाद जब रमेश अवस्थी कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो हजारों की संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों की माला पहना कर स्वागत किया। 'मोदी मोदी' और 'रमेश अवस्थी जिंदाबाद' के नारों से पूरा रेलवे स्टेशन गूंज उठा।
दिल्ली चुनाव में अहम भूमिका
बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने गांधी नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। उन्हें 56,858 वोट मिले। लवली ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नवीन चौधरी को हराया, जिन्होंने 44,110 वोट प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस (INC) के कमल अरोड़ा (डब्बू) 3,453 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था।
इसी तरह, मंजींदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर जबरदस्त जीत दर्ज की। उन्होंने 64,132 वोट हासिल कर आम आदमी पार्टी (AAP) की ए. धनवती चंदेला को हराया, जिन्होंने 45,942 वोट प्राप्त किए। वहीं, कांग्रेस (INC) के धर्मपाल चंदेला 3,198 वोट के साथ पीछे रह गए। दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर भी मतदान 5 फरवरी 2025 को हुआ था।
रमेश अवस्थी के नेतृत्व में बीजेपी का विजयी अभियान
इस जीत के बाद रमेश अवस्थी ने कानपुरवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया और उनके प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस चुनावी जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और नागरिकों की सामूहिक मेहनत को सराहा। दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिलीं। कांग्रेस इस बार खाता खोलने में भी असफल रही।
रमेश अवस्थी ने कहा, “दिल्ली के लोगों में उत्साह भी है और सुकून भी, क्योंकि उन्होंने 'आप-दा' (AAP) से मुक्ति पाई है। दिल्ली की जनता ने डबल इंजन सरकार को चुना है जिससे राजधानी का विकास अब तेजी से होगा।"
पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत
रमेश अवस्थी ने जोर देकर कहा कि दिल्ली में मिली यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण और उनके मजबूत नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह विजय रथ आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा और पार्टी हर चुनाव में नई ऊंचाइयां छुएगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 13:56 IST