अपडेटेड 18 August 2025 at 17:34 IST
यूपी में साइबर अपराधियों की खैर नहीं! सीएम योगी ने फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन
CM Yogi: यूपी में और भी विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं का विस्तार किया जा रहा है। अयोध्या समेत 6 जिलों में नई प्रयोगशालाओं की स्थापना जारी है। इन जिलों में अयोध्या के अलावा बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मीर्जापुर और आजमगढ़ शामिल हैं। मालूम हो कि बीते मार्च में सीएम योगी ने कहा था कि हमारे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस से जो भी विद्यार्थी निकलेंगे, उनके लिए देश और दुनिया में नौकरी की कमी नहीं रहेगी।
CM Yogi, Forensic Institute in UP: देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में अपराधियों और खासकर के साइबर अपराधियों पर और भी तेजी व जोर से लगाम लगाने की तैयारी जारी है। जी हां, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, योगी सरकार ने विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं का विस्तार किया है। वहीं, आज सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया है, जिसका विषय 'साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचे, फोरेंसिक और रणनीतिक प्रतिकार' है। इसमें दुनिया भर के विशेषज्ञ साइबर और फॉरेंसिक पर व्याख्यान देंगे।
CM Yogi: यूपी में 3 से 12 हुई फोरेंसिक लैबों की संख्या
यूपी सरकार की आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान, बंथरा, लखनऊ में 'साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचे, फोरेंसिक और रणनीतिक प्रतिकार' विषय पर इंटरनेशनल समिट का शुभारंभ कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने, पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह एडवांस्ड डीएनए डायग्नोस्टिक सेंटर(ADDC), एआई, ड्रोन और रोबोटिक्स लैब व अटल पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया। मिली जानकारी के अनुसार, फॉरेंसिक जांच को लेकर 2017 से पहले यूपी में 4 लैब थे और अब प्रदेश में 12 सक्रिय लैब हैं।
अब तक 4 लाख से ज्यादा फिंगरप्रिंट्स का हुआ डिजिटलीकरण
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का पहला फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट यहां के युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने में फॉरेंसिक तकनीक एक तरह से हथियार का काम की है। वहीं, NAFIS के तहत यूपी को NCRB डैशबोर्ड में पहला स्थान मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 4 लाख से ज्यादा फिंगरप्रिंट्स का डिजिटलीकरण हुआ है। वहीं, अज्ञात शवों की पहचान और अपराधियों की धरपकड़ आसान हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में और भी विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं का विस्तार किया जा रहा है। अयोध्या समेत 6 जिलों में नई प्रयोगशालाओं की स्थापना जारी है। इन जिलों में अयोध्या के अलावा बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मीर्जापुर और आजमगढ़ शामिल हैं। मालूम हो कि बीते मार्च में सीएम योगी ने कहा था कि हमारे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस से जो भी विद्यार्थी निकलेंगे, उनके लिए देश और दुनिया में नौकरी की कमी नहीं रहेगी। इससे यह बात साफ होती है कि साइबर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए प्रदेश की सरकार शिक्षा और अपने सरकारी तंत्र पर कितना ध्यान दे रही है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 17:05 IST