अपडेटेड 5 May 2025 at 22:34 IST
इस किसान के खाते में अचानक से आ गए लाखों करोड़ों और खरबों नहीं बल्कि 1000 खरब करोड़ से भी ज्यादा की रकम, जानिए फिर क्या हुआ
हाथरस के दुर्जिया गांव के किसान अजीत सिंह ने जब अपना खाता चेक किया तो, उसे इतनी बड़ी रकम दिख गई कि किसान की आंखें फटी की फटी रह गई।
Bank Account Technical Glitch: यूपी में हाथरस के सादाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हुआ कुछ यूं कि नगला दुर्जिया गांव के किसान अजीत सिंह के एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते में अचानक 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपये की राशि दिखाई देने लगी।
यह घटना 25 अप्रैल की बताई जा रही है जब अजीत सिंह ने अपने खाते की जांच की। इससे एक दिन पहले 24 अप्रैल को उनके खाते से 1800 रुपए बिना अनुमति के कट गए थे। जिसको किसान काफी परेशान चल रहा था, इसी को लेकर जब उसने अपने खाता चेक किया तो, उसे इतनी बड़ी रकम दिख गई कि किसान की आंखें फटी की फटी रह गई।
साइबर क्राइम या कोई साजिश ?
अजीत सिंह ने तुरंत मई पुलिस चौकी और सादाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कस्टमर केयर से भी संपर्क किया, जिसके बाद बैंक ने उनके खाते को फ्रीज कर दिया। अजीत ने साइबर सेल में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है, उन्हें आशंका है कि यह राशि किसी साइबर अपराधी की साजिश के तहत उनके खाते में ट्रांसफर की गई हो सकती है।
तकनीकी गड़बड़ी की संभावना
वहीं, एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से बयान आया है कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी है और इसकी जांच की जा रही है ताकि भविष्य में किसी दूसरे उपभोक्ता को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े। लेकिन हैरानी वाली बात है कि ये इतनी बड़ी रकम है कि आम तौर पर सरकारी बजट में भी इतना आंकड़ा देखने को नहीं मिलता।
साइबर सेल जांच में जुटी
जब इस घटना के बारे में लोगों को पता चला तो, आस पास के गांव और इलाके में ये बात चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कोई इसे साइबर ठगी बता रहा है तो कोई तकनीकी चूक। लेकिन सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर वास्तव में यह कोई साइबर क्राइम है, तो इसका शिकार कोई भी बन सकता है। फिलहाल किसान की सतर्कता से घटना पर तुरंत कार्रवाई हुई। साथ ही साइबर सेल भी इस बारे में जांच कर रही है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 22:34 IST