अपडेटेड 25 July 2024 at 21:15 IST
Kargil Vijay Diwas पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे CM योगी, कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कार्यक्रम
कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना और नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शामिल होंगे।
Kargil Vijay Diwas: 26 जुलाई का दिन हर भारतवासी के लिए बेहद ही खास है। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया और 26 जुलाई 1999 को करगिल में तिरंगा लहराया। हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाकर भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान की याद किया जाता है। इस दौरान देश में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन होता है।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार (26 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वह भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसे संबोधित करते भी नजर आएंगे।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम योगी
कारगिल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल सामने आया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शुक्रवार सुबह 10.15 बजे से 10.25 बजे कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पर शहीदों की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह एक कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे। यहां शहीद परिवार का सम्मान किया जाएगा। सीएम योगी सुबह 11 बजे के आसपास कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना और नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी शामिल होंगे।
बेहद खास है कारगिल शहीद स्मृति वाटिका
गौरतलब है कि लखनऊ की कारगिल शहीद स्मृति वाटिका बेहद ही खास है। इसे निर्माण यहां वीर सपूतों की याद में ही कराया गया है। यहां शूरवीरों की शौर्य गाथाएं अंकित हैं। दूर-दूर से लोग सेना के जवानों की वीरता के किस्से पढ़ने के लिए आते हैं। वहीं, 26 जुलाई को हर साल कारगिल विजय दिवस पर यहां उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 July 2024 at 21:15 IST