अपडेटेड 22 December 2025 at 14:34 IST

'देश में दो नमूने, एक दिल्ली और दूसरा लखनऊ में बैठते हैं...', UP विधानसभा में CM योगी का तंज, भड़क गए सपा नेता

UP News: यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। इस बीच वो बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते भी नजर आए, जिस पर समाजवादी पार्टी के नेता भड़क गए।

Follow :  
×

Share


CM Yogi Adityanath in UP Vidhan sabha: सोमवार, 22 दिसंबर को यूपी विधानसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सदन में कोडीन कफ सिरप का मुद्दा उठाया, जिस पर सीएम योगी की तरफ से जवाब भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है। मामले में NDPC एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली और दूसरे लखनऊ में बैठते हैं।

यूपी विधानसभा सत्र की शुरुआत 19 दिसंबर से हुई है। आज सत्र का दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कोडीन कफ सिरप की तस्करी को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। विधायक कफ सिरप और अन्य मुद्दों के पोस्टर लेकर वहां पहुंचे थे।

CM योगी ने अखिलेश-राहुल पर कसा तंज

विपक्ष के हंगामे और आरोपों पर सीएम योगी ने विधानसभा में जवाब दिया। इस दौरान वो सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते भी नजर आए। सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर दो नमूने हैं। एक दिल्ली और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब देश में कोई चर्चा होती है, तो तुरंत वो देश छोड़कर भाग जाते हैं। मुझे लगता है कि आपके 'बबुआ' के साथ भी यही हो रहा है। वह भी देश से फिर जाएंगे इंग्लैंड के सैर-सपाटे पर और आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।

कोडीन कफ सिरप का प्रोडक्शन UP में नहीं होता- CM योगी

सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश के अंदर कोई मौत नहीं हुई है। दूसरा इस मामले में NDPC एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश की सरकार इस मामले को कोर्ट में जीती है। उत्तर प्रदेश में जो इसके सबसे बड़े होलसेलर हैं, उसको सबसे पहले एसटीएफ ने पकड़ा था, उसको 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था।

उन्होंने कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप का प्रोडक्शन नहीं होता है। यह मध्य प्रदेश में, हिमाचल और अन्य राज्यों में प्रोडक्शन होता है और जो मौत के प्रकरण अन्य राज्यों में सामने आए है। जो मौत के प्रकरण हुए वो तमिलनाडु में बने हुए सिरप से हुए।

सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने जो कार्रवाई की है, इसमें 79 अभियोग अबतक दर्ज किए, 225 अभियुक्तों को नामजद, 78 अभियुक्त अबतक गिरफ्तार हुए,134 फर्म पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है। इसमें जितनी गहराई में जाएंगे घूम फिर कर वही मामला आता है कि कही न कही कोई न कोई समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता या व्यक्ति चपेट में आता है। एसटीएफ इसमें जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट में इस मामले को NDPS एक्ट के तहत चलाने को लेकर मामला जीता है।

‘बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी, फिर चिल्लाना मत’

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि इस मामले में कोई भी अपराधी छूट नहीं पाएगा। चिंता मत करिए, समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी रहेगी। उस समय फिर चिल्लाना मत।

यह भी पढ़ें: 'अरावली बचेगी तो ही दिल्ली NCR बचेगा', अखिलेश यादव ने इस पर्वत श्रृंखला के बारे में लिखा एक लंबा पोस्ट; पढ़िए क्या-क्या कहा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 13:08 IST